अगले चार महीने विराट कोहली के लिए सबसे अहम, एक गलती पर हो जाएंगे बैन !
- चार अंक होते ही लग जाएगा मैच खेलने पर प्रतिबंध
- विराट कोहली को मिले तीन डिमेरिट अंक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए अगले चार महीने काफी अहम है। अगर वह मैदान में आक्रामक अंदाज में रहे तो उन्हें मुसिबत का सामना करना पड़ सकता है। कोहली को खराब व्यवहार के कारण तीन बार डिमेरिट अंक मिल चुके हैं। अगर भारतीय कप्तान को एक ओर अंक मिलता है तो एक टेस्ट या दो वनडे और इतने टी20 मैच खेलने पर बैन लग सकता है। कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान ब्यूरेन हैंन्ड्रिक्स से टकराने के लिए एक डिमेरिट अंक दिया गया था। विराट को पिछले दो साल के अंदर तीन डिमेरिट अंक मिल चुके हैं।
क्या है डिमेरिट अंक का नियम ?
आईसीसी के नियमों के अनुसार, अगर दो साल के अंदर किसी भी खिलाड़ी को चार डिमेरिट अंक मिलते हैं तो यह सस्पेंशन पॉइंट माना जाएगा। ऐसे में आईसीसी खिलाड़ी पर बैन लगा सकती है। खिलाड़ी को एक टेस्ट या वनडे या टी-20 मैच (जो पहले हो) बैन किया जा सकता है। वहीं दो साल में अगर किसी प्लेयर का डिमेरिट अंक चार से बढ़कर आठ हो जाता है तो बैन दोगुना हो जाता है। डिमेरिट अंक को दो साल तक खिलाड़ी के रिकॉर्ड में रखा जाता है। इसके बाद नया रिकॉर्ड रखा जाता है।
विराट को कब-कब मिले डिमेरिट अंक
विराट कोहली को पहला डिमेरिट अंक 15 जनवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में मिला था। तब उन्होंने अंपायर से बहस की थी। दूसरा डिमेरिट अंक 2019 विश्वकप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ज्यादा अपील करने पर दिया गया था। वहीं तीसरा डिमेरिट अंक हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में ब्यूरेन हैंन्ड्रिक्स से टकराने के लिए मिला।
इन खिलाड़ियों को भी मिला डिमेरिट अंक :
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को साल 2018 में वनडे सीरीज में भारतीय ओपनर शिखर धवन को आउट करने के बाद पैवेलियन जाने के इशारा पर डिमेरिट अंक मिला था। रबाडा की हरकत आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 के खिलाफ थी। रबाडा पर 15 प्रतिशत जुर्माना भी लगा था।
दिसंबर 2018 में बांग्लादेश खिलाड़ी शाकिब अल हसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में अंपायर पर चिल्लाने पर 15 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक दिया गया। इससे पहले मार्च 2018 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में शाकिब को पहला डिमेरिट अंक मिला था।
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड को भारत के खिलाफ 2019 में तीन टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में अंपायर के निर्देशों का पालन नहीं करने पर एक डिमेरिट अंक और 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईसीसी ने पोलार्ड को आचार संहिता की धारा 2.4 का उल्लंघन का दोषी पाया था।
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ष 2019 में तीन टी20 सीरीज के पहले मैच में बल्लेबाज निकोलस पूरण के आउट होने पर उनकी तरफ आक्रामक इशारा करने पर डिमेरिट अंक मिला था।
भारत के तेज गेंदबाज खलील अहमद को साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में डिमेरिट अंक मिला है। खलील को बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स को आउट होने के बाद आक्रामक होने पर डिमेरिट अंक दिया गया था। खलील अहमद ने आचार संहिता के नियम 2.5 का उल्लंघन किया था। जो ऐसी भाषा या इशारा करने से संबंधित है, जिसमें मैच के दौरान आउट होने वाले बल्लेबाज को नीचा दिखाया जाए या उसे आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसाए।
Created On :   25 Sept 2019 6:28 PM IST