Ind vs Aus: एडिलेड टेस्ट मैच में भारत ने तोड़ा 96 साल पुराना रिकॉर्ड, जानें कब-कब बना कम स्कोर

Indian team breaks 96-year-old record in Adelaide Test match
Ind vs Aus: एडिलेड टेस्ट मैच में भारत ने तोड़ा 96 साल पुराना रिकॉर्ड, जानें कब-कब बना कम स्कोर
Ind vs Aus: एडिलेड टेस्ट मैच में भारत ने तोड़ा 96 साल पुराना रिकॉर्ड, जानें कब-कब बना कम स्कोर
हाईलाइट
  • 1924 में दक्षिण अफ्रीका 30 रन के स्कोर पर हुई थी ऑल आउट
  • एडिलेड टेस्ट मैच में भारत ने तोड़ा 96 साल पुराना रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, एडिलेड। भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को एडिलेड में 96 साल का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में मेहमान टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका। यह वाकया टेस्ट इतिहास में दूसरी और बीते 96 साल में पहली बार हुआ है।

96 साल पहले 14 जून, 1924 को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में 30 रन ही बना पाई थी और उसका कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका था। उस मैच के बाद शनिवार को भारत ने यह कारनामा किया। शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारत का कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। टीम के सर्वोच्च स्कोरर मयंक अग्रवाल रहे जिन्होंने नौ रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए उस पारी में कप्तान हार्बी टेलर ने सबसे ज्यादा सात रन बनाए थे जबकि चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए थे। भारत की तरफ से तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए।

इस मुकाबले में भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने मजबूत इरादे के साथ 244 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर के जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 191 रन ही बना पाई और भारत को 53 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। हालांकि भारतीय टीम इस बढ़त का फायदा नहीं उठा सकी और अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 36 रनों पर सिमट गई और इस तरह मेजबान टीम को जीत के लिए महज 90 रनों का लक्ष्य मिला।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर

  • 26 NZ v Eng Auckland 1955
  • 30 SA v Eng Port Elizabeth 1896
  • 30 SA v Eng Edgbaston 1924
  • 35 SA v Eng Cape Town 1899
  • 36 Aus v Eng Edgbaston 1902
  • 36 SA v Aus Melbourne 1932
  • 36 Ind v Aus Adelaide 2020 *
  • 38 Ire v Eng Lord"s 2019

 

 

 

Created On :   19 Dec 2020 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story