कोरोनावायरस संकट के बीच BCCI का बड़ा फैसला- अनिश्चितकाल के लिए IPL सस्पेंड

Indian Premier League suspended due to coronavirus Cricket board of India KKR Chennai Super Kings players positive
कोरोनावायरस संकट के बीच BCCI का बड़ा फैसला- अनिश्चितकाल के लिए IPL सस्पेंड
कोरोनावायरस संकट के बीच BCCI का बड़ा फैसला- अनिश्चितकाल के लिए IPL सस्पेंड
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस संकट के बीच BCCI का बड़ा फैसला- अनिश्चिकाल के लिए IPL सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को सस्पेंड कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से आईपीएल की कई टीमों के खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसको देखते हुए आज (मंगलवार) BCCI ने अनिश्चितका के लिए आईपीएल को रद्द कर दिया है। BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी। आईपीएल में अब तक 29 मैच कराए जा चुके हैं। अब बचे 31 मैच कब कराए जाएंगे इस पर बाद में फैसला लिया जाएगा।

"बायो-बबल" का हवाला
कोरोना के संक्रमण काल में बीसीसीआई ने मजबूत "बायो-बबल" का हवाला दिया था, जिसके बाद  29 मैच ही सफलतापूर्वक कराए जा सके. चेन्नई और मुंबई के चरणों के सभी चेन्नई और मुंबई के चरणों के सभी मैच पूरे हुए. लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीजन के 30वां मैच नहीं खेला जा सका था।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड को 2 हजार करोड़ का नुकसान
IPL को टाल दिया गया है। अगर इसे पूरी तरह रद्द कर दिया जाता है तो बोर्ड को करीब 2000 करोड़ का नुकसान होगा। साथ ही इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरा मंडराने लगेगा। भारत से मेजबानी छीनी जा सकती है। इससे भी BCCI को करोड़ों का नुकसान होगा।
 

अब तक ये खिलाड़ी और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

खिलाड़ी टीम
वरुण चक्रवर्ती कोलकाता नाइट राइडर्स
संदीप वॉरियर कोलकाता नाइट राइडर्स
नीतीश राणा कोलकाता नाइट राइडर्स
देवदत्त पडिक्कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स
एनरिच नोर्खिया दिल्ली कैपिटल्स
डेनियल सैम्स दिल्ली कैपिटल्स
अमित मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स
रिद्धिमान साहा सनराइजर्स हैदराबाद
लक्ष्मीपति बालाजी (कोच) चेन्नई सुपर किंग्स
किरण मोरे (कोच) मुंबई इंडियंस

Created On :   4 May 2021 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story