क्रिकेट: कोहली का फ्लिप फ्लॉप से शूज तक का सफर, सोशल मीडिया पर पोस्ट की दशक की कंपेरिजन फोटो
- कोहली ने इस दशक का अंत 5
- 775 इंटरनेशनल रन और किसी और की तुलना में सबसे अधिक 22 इंटरनेशनल शतकों के साथ किया
- विराट कोहली ने शुक्रवार को अपने दशक की एक कंपेरिजन फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की
डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को अपने दशक की एक कंपेरिजन फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। पहली फोटो में कोहली हाथों में फ्लिप फ्लॉप के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में वह एक जोड़ी प्यूमा शूज हाथ में लिए दिखाई दे रहे हैं। कोहली ने फोटो पोस्ट कर उसे कैप्शन दिया, दशक की शुरूआत फ्लिप फ्लॉप के साथ हुई, अब दशक के अंत में हम यहां तक पहुंच गए हैं @Pumacricket!"।
Started from them flip flops, now we here! @pumacricket pic.twitter.com/pjp6DvXlXM
— Virat Kohli (@imVkohli) 3 January 2020
कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान
31 वर्षीय कोहली ने इस दशक का अंत 5,775 इंटरनेशनल रन और किसी और की तुलना में सबसे अधिक 22 इंटरनेशनल शतकों के साथ किया है। वह तीनों प्रारूपों में पचास से ऊपर के औसत वाले एकमात्र बल्लेबाज भी हैं। वह भारत के लिए सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं और लगातार सात टेस्ट मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं।
भारत ने हाल ही में वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीती है। कोहली अब श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज जीतना चाहेंगे। सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
Created On :   3 Jan 2020 12:59 PM IST