श्रीलंका से हार के साथ खिताब की रेस से बाहर हुई भारतीय टीम

India vs Sri Lanka Live Updates Asia Cup 2022
श्रीलंका से हार के साथ खिताब की रेस से बाहर हुई भारतीय टीम
India vs Sri Lanka श्रीलंका से हार के साथ खिताब की रेस से बाहर हुई भारतीय टीम
हाईलाइट
  • रोहित शर्मा की कप्तानी पारी गई बेकार

डिजिटल डेस्क, दुबई। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए सुपर चार के मुकाबले में श्रीलंका ने पथुम निसानका और कुसल मेंडिस की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत को 6 विकेट से मात देकर खिताब की रेस से बाहर कर दिया है। 

 इससे पहले 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को  पथुम निसानका और कुसल मेंडिस की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 67 गेंदों पर 97 रन की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी। हालांकि मिडिल ओवर्स में भारत ने मैच में वापसी की जहां युजवेंद्र चहल ने तीन और रविचंद्रन अश्विन ने एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। युजवेंद्र चहल ने एक के बाद एक पथुन निसानका और चरिथ असलंका को पवेलियन भेज श्रीलंकन टीम को दोहरा झटका दिया।

पथुन 52 रन और असलंका बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद नुष्का गुणथिलका को अश्विन ने 1 रन के निजी स्कोर पर राहुल के हाथों पर कैच कराया और अगले ही ओवर में चहल ने सेट बल्लेबाज कुसल मेंडिस को LBW आउट किया। कुसल मेंडिस ने 37 गेंदों पर 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 57 रन की नायाब पारी खेली। 

इसके बाद कप्तान दासुन शनाका और भानुका राजपक्षे ने मोर्चा संभाला और 64 रन की नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई।  भानुका राजपक्षे ने 17 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 25 जबकि दासुन शनाका ने 18 गेंदों पर 4 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 33 रन की पारी खेली।  

रोहित ने खेली कप्तानी पारी 

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। जहां टीम ने मात्र 13 रन के कुल योग पर अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गवा दिए थे। केएल राहुल को महेश थीक्षाना ने महज 6 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। जबकि कोहली को दिलशान मदुशंका ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली इस मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल सके।

इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने अपने कप्तान रोहित शर्मा का अच्छा साथ दिया और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए मात्र 58 गेंदों पर 97 रन की साझेदारी कर टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी। एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में रोहित शर्मा करुणारत्ने की गेंद पर पथुम निसानका को कैच थमा बैठे। रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर चार छक्कों और पांच चौकों की मदद से 72 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद अभी टीम के स्कोर में महज 9 रन ही जुड़े थे की दासुन शनाका ने सूर्यकुमार यादव को महेश थीक्षाना के हाथों कैच कराकर भारत को एक और झटका दिया।

सूर्या और रोहित के पवेलियन लौटते ही पूरी भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। सूर्या ने 1 छक्के और एक चौके की मदद से 29 गेंदों पर 34 रन बनाए। इनके अलावा अंत में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने 13 गेंदों पर 17-17 रनों की छोटी पारियां खेली। श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने 3 विकेट और कप्तान दासुन शनाका ने 2 ्विकेट हासिल किए। 

ये है प्लेइंग-11 

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (C), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (WK), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (WK), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (C), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका

Created On :   6 Sept 2022 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story