मेजबान साउथ अफ्रीका ने तोड़ा जोहान्सबर्ग का गुरुर, एल्गर ने खेली कप्तानी पारी
- पुजारा ने 63 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया
डिजिटल डेस्क, जोहान्सबर्ग। जोहान्सबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान डीन एल्गर (96 रन) की कप्तानी पारी के दम पर भारत को 7 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। सीरीज का अंतिम एवं निर्णायक मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।
डीन एल्गर ने जड़ा अर्धशतक, साउथ अफ्रीका जीत की ओर
चौथे दिन शुरुआती दो सत्र रद्द होने के बाद आखिरकार मैच शुरू हो गया है। लेकिन अब मौजूदा मैच भारत से दूर जाता हुआ नजर आ रहा है। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक (53 रन ) जमा दिया है। फिलहाल मेजबान को जीत के लिए बचे हुए 4 सत्रों में 99 रन की जरुरत है।
बारिश के कारण खेल शुरू होने में देरी, जीत के लिए भारत को चाहिए 8 विकेट वहीं साउथ अफ्रीका को बनाने होंगे 122 रन
चौथे दिन का खेल बारिश के कारण रुका हुआ है। वांडरर्स में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है, ऐसे में पहला सत्र पूरी तरह धुल जाने की संभावना है। जोहान्सबर्ग में अभी और बारिश होने का अनुमान है। ऐसे में चौथे दिन का खेल देरी से शुरू होने की संभावना है।
Start of play on Day 4⃣ has been delayed due to rain here at the Wanderers #TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/ea2GMhNfnp
— BCCI (@BCCI) January 6, 2022
अगर बारिश रुक जाती है और खेल वापस से शुरू होता है तो मैच का परिणाम आना लगभग तय है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए बचे हुए पांच सत्रों में सिर्फ 122 रन की जरुरत है और अगर भारत की दक्षिण अफ्रीका की धरती पर इतिहास रचना है तो उसे 8 विकेट लेने होंगे।
साउथ अफ्रीका की दमदार वापसी, जीत के लिए चाहिए 122 रन
तीसरे दिन के स्टंप्स तक मेजबान साउथ अफ्रीका मजबूर स्थिति में पहुंच गया है। अब उसे बचे हुए दो दिनों में जीत के लिए 122 रन की आवश्यकता है, जबकि उसके 8 विकेट बचे हुए है। फिलहाल क्रीज पर कप्तान डीन एल्गर (46 रन) और रस्सी वैन डेर डूसन (11 रन) बने हुए है। भारत के लिए शार्दुल और आश्विन ने एक-एक विकेट लिया। शार्दुल ने एडेन मार्करम (31 रन) को वहीं आश्विन ने कीगन पीटरसन (28 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
भारत को इतिहास रचने के लिए बचाने होंगे 240 रन
भारत अपनी दूसरी पारी में 266 रन पर ऑलआउट हो गई है। इसका मतलब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 240 रन बनाने होंगे। पहली पारी में भारत के 202 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 229 रन बनाकर 27 रन की मामूली बढ़त हासिल की थी। इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने रहाणे (58 रन) और पुजारा (53 रन) के अर्धशतकीय पारियों के दम पर 266 रन बनाए। इसके अलावा अंत में शार्दुल ठाकुर (28 रन) और हनुमा विहारी (नाबाद 40 रन) ने पारी खेलकर, भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
लंच तक आते-आते बिखरी भारतीय टीम, खाता भी नहीं खोल पाए पंत
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद भारतीय टीम तास के पत्तो की तरह बिखर गई। कगिसो रबादा की घातक गेंदबाजी का भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। रबादा ने लंच से पहले अजिंक्य रहाणे (58 रन), चेतेश्वर पुजारा (53 रन) और ऋषभ पंत (0) को पवेलियन वापस भेज, दक्षिण अफ्रीका को एक बार फिर से मुकाबला में ला खड़ा किया है। लंच तक भारतीय टीम का स्कोर 188/6।
पुजारा के बाद रहाणे ने भी ठोका अर्धशतक, दोनों के बीच शतकीय साझेदारी
खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने शुरुआती झटको से टीम को उभारते हुए अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था। इसी बीच पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म के चलते आलोचना झेल रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने अपने अर्धशतक पूरे किए। रहाणे ने 58 तो वहीं पुजारा ने 53 रन की पारी खेली।
पुजारा ने इस पारी के दौरान कुछ आक्रमक रूप दिखाया। उन्होंने 63 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, इस दौरान उन्होंने 10 चौके जड़े। उधर रहाणे ने 69वीं गेंद पर 7 चौकों और एक छक्के की मदद से यह कारनामा किया।
खो दिए थे 44 रन पर दो विकेट
पिछली तीन परियों से टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने वाली केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी, इस पारी में फ्लॉप रही। भारत ने अपनी दूसरी पारी में कप्तान केएल राहुल (8 रन) और मयंक अग्रवाल (23 रन) के विकेट मात्र 44 रन के अंदर ही गवां दिए थे।
इसके बाद रहाणे और पुजारा ने शतकीय साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया।
शार्दुल ने कराई वापसी
भारत ने पहली पारी में अपने छोटे स्कोर का बचाव करते हुए साउथ अफ्रीका को 229 स्कोर पर रोक दिया था। इस वापसी के नायक रहे थे "लार्ड" शार्दुल, जिन्होंने 61 रन देकर 7 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी। फिलहाल, साउथ अफ्रीका के पास 27 रन की बढ़त मौजूद है।
उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट चटकाया।
पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन
विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ और भारतीय टीम मात्र 202 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। टीम का एक बार फिर से मध्यक्रम फ्लॉप रहा। पुजारा (3 रन) और रहाणे (0) की खराब फॉर्म जारी है।
कप्तान केएल राहुल (50 रन) की अर्धशतकीय और अंत में रवि आश्विन की 46 रन की पारी के दम पर भारतीय टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।
Created On :   5 Jan 2022 8:46 AM GMT