IND VS SA : तीसरा टी-20 आज, टीम इंडिया की नजर सीरीज जीत पर
- भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा
- मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से होगा
डिजिटल डेस्क। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से होगा। चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। अब यह मैच जीत कर भारतीयत टीम सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी। वहीं साउथ अफ्रीका टीम यह मैच जीत कर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी। धर्मशाला में पहला टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद भारत ने मोहाली में दूसरा मैच 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बनाई थी।
हेड टू हेड
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 14 टी-20 हुए, भारतीय टीम 9 में जीती। साउथ अफ्रीका को 5 मैचों में सफलता मिली। भारत में दोनों के बीच तीन मैच खेले गए। दो मुकाबलों में साउथ अफ्रीक टीम जीती। भारत एक मैच जीतने में सफल रहा।
इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर पहली सीरीज जीतने उतरेगी। इससे पहले 2015 में भारत को सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर अफ्रीकी टीम के मोहाली में घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज की थी। दोनों देशों के बीच ये छठी टी-20 सीरीज है। इससे पहले पिछली सीरीज साउथ अफ्रीका में खेली गई थी। तब भारतीय टीम 2-1 से जीती थी। दोनों देशों के बीच पहली बार 2006 में एक मैच की सीरीज खेली गई थी। उसे भारतीय टीम जीती थी।
टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर, नवदीप सैनी।
साउथ अफ्रीका : क्विंटन डीकॉक (कप्तान), तेम्बा बवुमा, जुनियर डाला, बोर्न फोर्चुन, ब्यूरेन हैंड्रिक्स, रीजा हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोर्त्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जेजे स्मट्स, रसी वान डर डुसेन।
Created On :   22 Sept 2019 9:44 AM IST