IND VS RSA: पहला वनडे मैच आज, टीम इंडिया के पास साल की तीसरी और आखिरी सीरीज जीतने का मौका
- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज (12 मार्च) धर्मशाला में खेला जाएगा
- भारतीय टीम के पास इस साल की तीसरी और आखिरी वनडे सीरीज जीतने का मौका
- मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से होगा
डिजिटल डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज (12 मार्च) धर्मशाला में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से होगा। धर्मशाला में बारिश की आशंका है। वहीं देश में बढ़ते कोरोनावायरस के खतरे का असर भी मैच पर भी देखने को मिल रहा है। बारिश और कोरोनावायरस के कारण 22 हजार क्षमता वाले स्टेडियम के अब तक केवल 40% टिकट ही बिक पाए हैं।
बता दें कि, साउथ अफ्रीका 4 साल बाद भारत में वनडे सीरीज खेलेगी। दोनों देशों के बीच 2015 में हुई पिछली सीरीज में मेजबान भारत ने साउथ अफ्रीका को 3-2 से हराया था। भारतीय टीम के पास इस साल की तीसरी और आखिरी वनडे सीरीज जीतने का मौका है।
इससे पहले टीम इंडिया ने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से वनजे सीरीज जीती थी। जबकि फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस साल भारत को मार्च के बाद कोई वनडे सीरीज नहीं खेलनी है। अप्रैल में आईपीएल के बाद सितंबर में एशिया कप (टी-20 फॉर्मेट में) प्रस्तावित है। इसके 1 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होनी है।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक 84 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 35, साउथ अफ्रीका ने 46 जीते हैं, जबकि 3 मैच टाई रहे। इस लिहाज से भारत का साउथ अफ्रीका के खिलाफ सक्सेस रेट करीब 42 फीसदी है। वहीं भारत में दोनों टीमों के बीच अब तक 51 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 27 मैच जीते, जबकि 21 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। घर में भारत का साउथ अफ्रीका के खिलाफ सक्सेस रेट 53 फीसदी है।
दोनों टीमों के बीच अब तक 6 वनडे सीरीज खेली गईं हैं। इसमें भारत ने 4 जीती और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही। भारत ने धर्मशाला में अब तक 4 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसने 2 जीते और 2 हारे हैं। धर्मशाला में तेज पिच है और इससे यहां ज्यादा स्कोर बनने की संभावना है। बता दें कि सीरीज का दूसरा वनडे मैच 15 को लखनऊ और तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा।
दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली, शिखर धवन, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या।
साउथ अफ्रीका : क्विंटन डीकॉक, तेम्बा बवुमा, फाफ डू प्लेसिस, बेयूरन हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, जानेमन मलान, डेविड मिलर, लुंगी नगीडी, एनरिक, एंडिल फेहलुकवायो, लूथो सिपाम्ला, जेजे स्मट्स, रसी वान डर डूसेन, काइली वेरेने।
Created On :   11 March 2020 7:13 AM GMT
Tags
- विराट कोहली
- टीम इंडिया
- भारतीय क्रिकेट टीम
- हार्दिक पंड्या
- भुवनेश्वर कुमार
- शिखर धवन
- क्विंटन डीकॉक
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
- विराट कोहली
- टीम इंडिया
- भारतीय क्रिकेट टीम
- हार्दिक पंड्या
- भुवनेश्वर कुमार
- शिखर धवन
- क्विंटन डीकॉक
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
- विराट कोहली
- टीम इंडिया
- भारतीय क्रिकेट टीम
- हार्दिक पंड्या
- भुवनेश्वर कुमार
- शिखर धवन
- क्विंटन डीकॉक
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया