हार्दिक के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी दिखाए जौहर
- दोनों टीमें एशिया कप में 13 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं
डिजिटल डेस्क, दुबई। एशिया कप 2022 के भारत और पाकिस्तान के बीच हुए महामुकाबलें में भारतीय टीम ने 19.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल करते हुए 5 विकेटों से जीत दर्ज कर टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला पूरा किया। हार्दिक पंड्या ने मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण 33 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में तीन विकेट भी चटकाए।
148 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उपकप्तान केएल राहुल पहले ही ओवर में नसीम शाह की गेंद पर बिना खाता खोले बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान रोहित और विराट ने भारतीय पारी को संभाला और पावरप्ले खत्म भारतीय टीम के स्कोर को 40 के करीब पहुंचाया। लेकिन 8वें ओवर की आखरी गेंद पर 50 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा 12 रन, वहीं अगले ओवर में विराट कोहली 35 रन बनाकर मोहम्मद नवाज की गेंद पर इफ्तिखार अहमद को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।
सिर्फ 53 रन पर 3 विकेट गवां चुकी भारतीय टीम की पारी को रवींद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने संभाला और 36 रनों की साझेदारी की। लेकिन 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार 18 रन के स्कोर पर नसीम शाह का शिकार हुए। अंतिम पांच ओवरों में भारतीय टीम को 51 रनों की दरकार थी। लेकिन हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने दो गेंदे शेष रहते भारत को एक यादगार जीत दिलाई।
भारत की ओर रवींद्र जडेजा और विराट कोहली ने 35 रनों की पारियां खेली। वही हार्दिक पंड्या ने 17 गेंदो में 33 रनों की नबाद पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने 3 और नसीम शाह ने 2 विकेट हासिल किए।
हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने
मैच की शुरुआत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान रोहित के फैसले को सही साबित करते हुए पाकिस्तान टीम को सिर्फ 147 रनों पर ढेर कर दिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही, तेज गेंदबाज भूवनेश्वर कुमार ने कप्तान बाबर आजम को 10 के स्कोर पर पवेलियन भेज भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद पावरप्ले के अंतिम ओवर में आवेश खान ने फखर जमान को 10 रन पर आउट किया। पावरप्ले खत्म होने तक पाकिस्तान टीम सिर्फ 43 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान टीम की पारी को संभाला और 12 ओवरों तक टीम को कोई नुकसान नही होने दिया।
इसके बाद हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तानी टीम को एक के बाद एक तीन झटके दिेए। उन्होंने अपनी तेज गेंदो से पहले इफ्तिखार को 28 रन, रिजवान को 43 रन और खुशदिल को 2 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। 15 ओवरों तक 100 रनों पर पाक की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। अंतिम पांच ओवरों में भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने की जोड़ी ने पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों को बांध कर रखा और केवल 19.5 ओवरों में 147 रनों पर पूरी टीम को समेट दिया।
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 41 गेंदो पर 42 और इफ्तिखार अहमद ने 22 गेंदो पर 28 रनों की पारी खेली। वही भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 4, हार्दिक पंड्या 3 और अर्शदीप सिंह 2 विकेट हासिल किए।
At the end of the powerplay, Pakistan are 43/2
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
Live - https://t.co/o3hJ6VNfwF #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/I3AzrxTRsN
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (C), मोहम्मद रिजवान (WK), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (WK), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
Created On :   28 Aug 2022 6:46 PM IST