रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को मात देकर किया हिसाब चुकता

India vs Pakistan Live score asia cup 2022
रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को मात देकर किया हिसाब चुकता
India vs Pakistan रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को मात देकर किया हिसाब चुकता
हाईलाइट
  • पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया

डिजिटल डेस्क, दुबई। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर भारत को 5 विकेट से मात दी। नवाज ने 20 गेंदो पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं रिजवान ने 51 गेंदों पर 2 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।  

इससे पहले 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही, जहां तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर ही रवि बिश्नोई ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को 14 रन के निजी योग पर कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। फखर जमान को युजवेंद्र चहल ने 15 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच कराया। 

इसके बाद क्रीज पर आए मोहम्मद नवाज, जिन्होंने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 41 गेंदों पर 73 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को मैच में वापस ला खड़ा किया। 15वें ओवर में अपने दूसरे स्पैल के लिए आए भुवनेश्वर कुमार ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद नवाज को लॉन्ग-ऑफ पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया। मैच में बड़ा ट्विस्ट तब आया जब हार्दिक पंड्या ने इन्फॉर्म रिजवान को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन खुशदिल शाह और आसिफ अली की जोड़ी ने पलटवार करते हुए भारतीय टीम के मंसूबो पर पानी फेर दिया। 

किंग कोहली ने खेली अर्धशतकीय पारी

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने किंग कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर अपने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने 31 गेंदों पर 54 रन की साझेदारी कर टीम को आक्रमक शुरुआत दी थी। लेकिन पाकिस्तान ने पॉवरप्ले के आखिरी और 7 ओवर की पहली गेंद पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मैच में वापसी की। रोहित को हारिस रउफ ने खुशदिल अहमद वहीं केएल राहुल को शादाब खान ने लॉन्ग-ऑन पर मोहम्मद नवाज के हाथों कैच कराया। रोहित ने  2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 16 गेंदों पर जबकि राहुल ने 2 छक्कों और 1 चौके की मदद से 20 गेंदों 28 रनों की पारी खेली।

पिछले मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 13 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद नवाज की गेंद पर आसिफ अली को कैच थमा बैठे। इसके बाद ऋषभ और विराट ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन पाक गेंदबाजों ने 13वें और 14वें ओवर में भारत को बैक-टू-बैक झटके देकर फिर से दवाब में ला दिया। इस दौरान ऋषभ पंत को 14 रन के निजी योग पर शादाब खान ने आसिफ अली वहीं पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले मैच जीताऊ प्रदर्शन करने वाले हार्दिक को मोहम्मद हसनैन ने नवाज के हाथों कैच कराया। हार्दिक इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए।

अंत में दीपक हुड्डा ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और कोहली के साथ मिलकर एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य की नींव रखी। दीपक हुड्डा ने 16 रन बनाए। उन्हें नसीम शाह ने नवाज के हाथों कैच कराया। अंतिम ओवर में विराट कोहली 44 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाकर रन आउट हो गए। 

पाकिस्तान के लिए शादाब ने दो वहीं नसीम शाह, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट लिया था। 

टीमें:

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), बाबर आजम (सी), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह

Created On :   4 Sept 2022 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story