IND VS NZ: भारतीय टीम न्यूजीलैंड रवाना, रोहित-बुमराह ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

India vs New Zealand: Indian cricket team departs for New Zealand, Jasprit Bumrah and Rohit Sharma shared photo
IND VS NZ: भारतीय टीम न्यूजीलैंड रवाना, रोहित-बुमराह ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
IND VS NZ: भारतीय टीम न्यूजीलैंड रवाना, रोहित-बुमराह ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
हाईलाइट
  • टीम इंडिया 24 जनवरी से 4 मार्च तक न्यूजीलैंड दौरे रहेगी
  • जहां उसे 5 टी-20
  • 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है
  • धवन कंधे की चोट के कारण पांच मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर
  • भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना
  • रोहित-बुमराह ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना हो गई है। टीम इंडिया में शामिल अधिकतर खिलाड़ियों ने एक साथ न्यूजीलैंड के लिए उड़ान भरी। टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साथी खिलाड़ियों के साथ की फोटो शेयर की हैं। टीम इंडिया 24 जनवरी से 4 मार्च तक न्यूजीलैंड दौरे रहेगी। जहां उसे 5 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

रोहित शर्मा ने जो फोटो शेयर कि है उसमें उनके साथ युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी नजर आ रहे हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने जो फोटो शेयर कि है उसमें उनके साथ शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और नवदीप सैनी नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा ने फोटो शेयर कर लिखा, Ready for New Zealand। वहीं बुमराह ने लिखा, Next stop: Auckland, New Zealand!।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Ready for New Zealand

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on

पंड्या, धवन, पंत और इशांत की चोट चिंता का विषय
भारतीय टीम को शुरुआत में पांच टी-20 मुकाबले खेलने हैं। जिसके लिए पहले ही टीम का ऐलान हो चुका है। वनडे और टेस्ट टीम का चयन बाद में होगा। जिसमें युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। टीम के लिए हार्दिक पंड्या, शिखर धवन, ऋषभ पंत के साथ इशांत शर्मा की चोट टीम के लिए चिंता का विषय है।

धवन टी-20 सीरीज से बाहर
चोटिल धवन टीम के अन्य सदस्यों के साथ न्यूजीलैंड के लिए रवाना नहीं हुए हैं। कंधे की चोट के कारण वह टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं हुआ। वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए उनकी टीम में वापसी हो सकती है। टी-20 सीरीज का पहला मैच 24 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।

टीमें-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), हामिश बेनेट, टाम ब्रूस, कोलिन डे ग्रांडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, स्काट के, डेरिल मिशेल, कोलिन मुनरो, रोस टेलर, ब्लेयर टिकनेर, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी।

भारत के न्यूजीलैंड दौरे का पूरा शेड्यूल

तारीख दिन मैच  समय स्थान
24 जनवरी, 2020 शुक्रवार न्यूजीलैंड बनाम भारत, पहला टी-20  12:30pm इडेन पार्क, ऑकलैंड
26 जनवरी, 2020 रविवार न्यूजीलैंड बनाम भारत, दूसरा टी-20  12:30pm इडेन पार्क, ऑकलैंड
29 जनवरी, 2020 बुधवार न्यूजीलैंड बनाम भारत, तीसरा टी-20  12:30pm सेडन पार्क, हेमिल्टन 
31 जनवरी, 2020 शुक्रवार न्यूजीलैंड बनाम भारत, चौथा टी-20  12:30PM वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंग्टन
2 फरवरी, 2020 रविवार न्यूजीलैंड बनाम भारत, पांचवां टी-20  12:30PM बे ओवल, माउंटगनुई
5 फरवरी, 2020 बुधवार न्यूजीलैंड बनाम भारत, पहला वनडे 7:30 AM सेडन पार्क, हेमिल्टन 
8 फरवरी, 2020 शनिवार न्यूजीलैंड बनाम भारत, दूसरा वनडे 7:30 AM इडेन पार्क, ऑकलैंड
11 फरवरी, 2020 मंगलवार न्यूजीलैंड बनाम भारत, तीसरा वनडे 7:30 AM बे ओवल, माउंटगनुई
14-16 फरवरी, 2020 शुक्रवार-शनिवार न्यूजीलैंड ए बनाम भारत, अभ्यास मैच 3:30 AM सेडन पार्क, हेमिल्टन 
21-25 फरवरी, 2020 शुक्रवार-मंगलवार न्यूजीलैंड बनाम भारत, पहला टेस्ट 4:30 AM बेसिन रिज़र्व, वेलिंग्टन
29 फरवरी-4 मार्च, 2020 शनिवार-बुधवार न्यूजीलैंड बनाम भारत, दूसरा टेस्ट  4:30 AM हेग्ले ओवल, क्राइस्टचर्च

 

Created On :   21 Jan 2020 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story