भारत ने लंच तक 3 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए, पुजारा-कोहली शून्य पर आउट
- वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है मैच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरिज का फाइनल मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। पिछले मैच में टीम इंडिया लगभग जीत ही गई थी। लेकिन न्यूजीलैंड द्वारा ये मैच ड्रॉ कर दिया गया। वहीं अब भारतीय टीम विराट कोहली की वापसी से और मजबूत हो गई है। जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के दूसरे टेस्ट से बाहर होने पर टीम की दिक्कतें बढ़ जाएंगी। उनकी जगह टीम में डेरेल मिचेल को शामिल किया गया।
मैच से पहले हालांकि दोनों टीमों को बड़ा झटका लगा है। कानपुर टेस्ट में अपनी-अपनी टीम की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी केन विलियमसन और अजिंक्य रहाणे मुंबई टेस्ट से बाहर हो गए हैं। दोनों ही खिलाड़ी चोटिल हैं और अब दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। डेरिल मिशेल को विलियमसन की जगह मौका मिला है। फिलहाल, 37 ओवर तक भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 111 रन है।
ब्रेक तक न्यूजीलैंड के आक्रामक गेंदबाज एजाज पटेल ने 15 ओवर में 30 रन देकर भारतीय टीम के तीन बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया। जिसमें शुभमन गिल 44 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद में रॉस टेलर को कैच थमा बैठे, चतेश्वर पुजारा 0 रन बनाकर आउट हुए और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी एजाज पटेल की गेंद में 0 रन बनाकर एलबीडब्लयू आउट हो गए। वहीं, सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपना अर्धशतक पूरा कर 121 गेंदों में दो छक्के और छह चौके की मदद से 52 रन पर हैं और श्रयस अय्यर सात बनाकर मैदान में जमे हुए है।
क्रिकेट की मेजिकल गर्ल : जिसके बल्ले से बरसते हैं रन, इन बातों ने बनाया सुपरवुमन
विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। विकेट थोड़ा सख्त लग रहा है, घास भी नहीं है। मुझे लगता है कि धूप अभी है और ऐसे में पहले बल्लेबाजी करना सही रहेगा। अजिंक्य रहाणे को चोट लगी है और वह टीम में नहीं हैं। जडेजा (रवींद्र) और ईशांत शर्मा भी चोटिल हैं और इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। अगर हम बेहतर बल्लेबाजी करते हैं तो जाहिर तौर पर घर पर सीरीज जीत सकते हैं।
न्यूजीलैंड प्लेइंग-XI
टॉम लाथम (कप्तान), विल यंग, डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विलियम सोमरविले और एजाज पटेला
हैरिस ने एशेज के लिए बाएं हाथ के गेंदबाज स्टार्क का समर्थन किया
भारत प्लेइंग-XI
विराट कोहली (कप्तान) मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज
Created On :   3 Dec 2021 3:05 PM IST