India vs England: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत को जीत के लिए 381 रन की जरुरत, गिल और पुजारा क्रीज पर मौजूद
- भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है पहला टेस्ट
- दूसरी पारी में भारत पर इंग्लैंड ने बनाई पकड़
- पहली पारी में इंग्लैंड टीम ने 10 विकेट पर 578 रन बनाएं
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। दूसरी पारी में इंग्लैंड के टीम महज 178 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लिए। उन्होंने रॉरी बर्न्स, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन को आउट किया। इंग्लैंड ने भारत के सामने 420 रन की चुनौती रखी है।
भारत को यह मैच जीतने के लिए रिकॉर्ड टारगेट चेज करना होगा। सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में 418 रन का टारगेट चेज किया था। भारत की ओर से अश्विन के अलावा नदीम ने 2 विकेट लिए। वहीं, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिला। इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए थे।
भारत की पहली पारी
इंग्लैंड की पहली पारी
पहली पारी में ऐसे गिर इंग्लैंड के 10 विकेट
- पहला विकेट 63-1 (रोरी बर्न्स, 23.5)
- दूसरा विकेट 63-2 (डेनियल लॉरेंस, 25.4)
- तीसरा विकेट 263-3 (डॉमनिक सिबली, 89.3)
- चौथा विकेट 387-4 (बेन स्टोक्स, 126.1)
- पांचवा विकेट 473-5 (ऑली पोप, 152.2)
- छठवां विकेट 477-6 ( जो रूट, 153.6)
- सातवां विकेट 525-7 (जोस बटलर, 169.2)
- आठवां विकेट 525-8 (जोफ्रा आर्चर, 169.3)
- नौवां विकेट 567-9 (डॉम बेस, 185.3)
- दसवां विकेट 578-10 ( जेम्स एंडरसन, 190.1)
35 साल से इंग्लैंड ने नहीं जीता चेपक
इंग्लैंड की टीम ने बीते 35 साल से चेपक यानी एम.ए चिदंबरम ग्राउंड में भारत के खिलाफ जीत दर्ज नहीं की। भारत यहां लगातार 35 साल से अजेय है। इंग्लिश टीम ने 1985 में आखिरी बार जीत दर्ज की थी। भारत इंग्लैंज के बीच 2016 में आखिरी बार इस ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेला गया था। 1985 के बाद भारत ने लगातार तीन बार यहां इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी। अब 4 साल बाद दोनों टीमें इस ग्राउंड पर आमना-सामना कर रही हैं।
मौसम और पिच का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक चेन्नई में अभी 5 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच के दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री पर होगा। बात अगर पिच की करें तो यहां कुल 32 टेस्ट मैच खेल गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 10 मैच जीतीं है। वहीं, बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम भी 10 मैच जीती है। इस मैदान पर एवरेज स्कोर 338 फर्स्ट इनिंग, 356 सेकेंड इनिंग, 240 थर्ड इनिंग, 157 फोर्थ इनिंग का रहा है।
भारत 11: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज नदीम, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।
इंग्लैंड 11: डॉमनिक सिबली, रोरी बर्न्स, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ऑली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन।
Created On :   8 Feb 2021 8:39 AM IST