दूसरे टेस्ट का पांचवा दिन, भारतीय टीम की खराब रही शुरुआत

India vs England: Day 5 of the second match of the Test series between at Lords5
दूसरे टेस्ट का पांचवा दिन, भारतीय टीम की खराब रही शुरुआत
India vs England दूसरे टेस्ट का पांचवा दिन, भारतीय टीम की खराब रही शुरुआत
हाईलाइट
  • शुरुआत में ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा क्रीज पर रहे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरे मैच का आज पांचवां दिन है। पांचवें दिन की शुरुआत में ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा क्रीज पर रहे। इस दौरान इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत जेम्स एंडरसन ने की।

बता दें कि लॉर्ड्स में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 220 रन बनाए हैं। यह रन 8 विकेट के नुकसान के साथ बनाए गए और इस तरह भारत 193 रनों से आगे है।

भारतीय टीम की ओर इस अब जसप्रीत बुमराह और मो.शमी क्रीज पर हैं। भारत का स्कोर 220-8 है और उसकी लीड 193 रनों की हो गई है। इस तरह टीम इंडिया की लीड 200 के करीब पहुंची। 

भारत की स्थिति खराब होती जा रही है, ईशांत शर्मा महज 16 रन बनाने के साथ ही आउट हो गए हैं। भारतीय टीम को आठवां झटका ओली रॉबिन्सन ने LBW के जरिए दिया। भारत का यह विकेट 209 के स्कोर पर गिरा। 

इसी के साथ क्रीज पर ईशांत शर्मा और शमी मैच को आगे बढ़ा रहे हैं। टीम इंडिया की लीड 180 रनों की हो गई है। शर्मा और शमी की साझेदारी में 13 रन ही जुड़ पाए। इसके साथ भारत का स्कोर 207-7 पहुंचा। 

पांचवे दिन की बात करें, तो भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इस दौरान ऋषभ पंत महज 22 रन बनाने के साथ ही आउट हो गए। ओली रॉबिन्सन ने उन्हें पवेलियन भेजा। फिलहाल भारतीय टीम स्कोर 194-7 के साथ 167 रनों से रही है। 

Created On :   16 Aug 2021 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story