इंग्लैंड ने भारत को पारी और 76 रनों से दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर

India vs England 3rd Test Day 4 live updates England beat India by an innings and 76 runs
इंग्लैंड ने भारत को पारी और 76 रनों से दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर
इंडिया की बड़ी हार इंग्लैंड ने भारत को पारी और 76 रनों से दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर
हाईलाइट
  • इंग्लैंड ने इंडिया को पारी और 76 रन से हराया
  • टीम इंडिया की साल की सबसे बड़ी हार
  • दूसरी पारी में 278 रन पर सिमटी भारतीय टीम; सीरीज 1-1 से बराबर

डिजिटल डेस्क, लीड्स। इंडिया-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंग्लैंड ने पारी और 76 रन से जीत लिया है। हेडिंग्ले (लीड्स) में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया चौथे दिन दूसरी पारी में 278 रन पर सिमट गई। यह इस साल की टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार है। इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

टीम इंडिया पहली पारी में 78 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने 3-3 और ओली रॉबिन्सन और सैम करन ने 2-2 विकेट झटके। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 432 रन पर ऑलआउट हुई।  कप्तान जो रूट ने इस सीरीज का तीसरा शतक जमाया। उन्होंने 121 रनों की पारी खेली।

भारत की ओर से शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, बुमराह और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले। टीम इंडिया ने चौथे दिन 2 विकेट पर 215 रन से आगे खेलना शुरू किया और 278 रन तक आते-आते ऑलआउट हो गई। 63 रन बनाने में टीम ने आज चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज का विकेट गंवा दिया। अगला मुकाबला 2 सितंबर से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।

Created On :   28 Aug 2021 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story