Instagram Earnings: कोहली ने लॉकडाउन में 3 पोस्ट से कमाए 3.6 करोड़, रोनाल्डो लिस्ट में टॉप पर
डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की टॉप-10 लिस्ट में एकमात्र क्रिकेटर हैं। 12 मार्च से 14 मई के बीच लॉकडाउन अवधि के दौरान अटैन मैगजीन ने इंस्टाग्राम से खिलाड़ियों की कमाई को लेकर लिस्ट जारी की है। उसमें दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय एथलीटों में कोहली का नाम भी शामिल है।
कोहली लॉकडाउन अवधि के दौरान इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की लिस्ट में 6वें नंबर पर हैं। उन्होंने लॉकडाउन अवधि के दौरान अपने स्पॉन्सर्ड पोस्ट के माध्यम से 379,294 पाउंड ( करीब 3.6 करोड़ रुपए ) कमाए। उन्होंने इस दौरान सिर्फ 3 पोस्ट अपने ऑफिशियल इंटस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए। हर एक पोस्ट पर कोहली ने 126,431 पाउंड (करीब 1.2 करोड़ रुपए) कमाए। कोहली के इंस्टाग्राम पर 6.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वे इंस्टाग्राम पर देश में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं।
रोनाल्डो ने 18 करोड़ कमाए, लिस्ट में टॉप पर
जुवेंटस और पुर्तगाली सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट के माध्यम से 1.8 मिलियन पाउंड (करीब 18 करोड़ रुपए) की अनुमानित कमाई के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं। रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 22.2 करोड़ फॉलोअर हैं। वहीं बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी और पेरिस सेंट जर्मेन फॉरवर्ड खिलाड़ी नेमार इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। मेसी ने 1.2 मिलियन (करीब 12.3 करोड़ रुपए) और नेमार ने 1.1 मिलियन (करीब 11.4 करोड़ रुपये) की कमाई की है।
बेकहम 3.8 करोड़ की कमाई के साथ पांचवें नंबर पर
बास्केटबॉल के महान शकील ओ"नील 583,628 पाउंड (करीब 5.5 करोड़ रुपए) की कमाई के साथ चौथे नंबर पर हैं। जबकि इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम 405,359 पाउंड (करीब 3.8 करोड़ रुपए) की कमाई के साथ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। इनके अलावा ज़्लाटन इब्राहिमोविक (184,413 पाउंड), ड्वेन वेड (143,146 पाउंड), दानी अल्वेस (133,694 पाउंड) और एंथोनी जोशुआ (121,500 पाउंड) दुनिया भर में लॉकडाउन अवधि के दौरान इंस्टाग्राम से सबसे अधिक कमाई करने वाले टॉप-10 एथलिटों की लिस्ट में शामिल हैं।
Created On :   5 Jun 2020 9:56 AM GMT