'करो या मरो' मुकाबले में भारत का सामना श्रीलंका से, पंत और कार्तिक को लेकर कन्फयूजन जारी
- रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भी फॉर्म हासिल करने के संकेत दिए हैं
डिजिटल डेस्क, दुबई। एशिया कप 2022 अब भारत के लिए नाकआउट स्टेज में पहुंच चुका है। अगर भारत को फाइनल में जगह बनानी है तो उसे अपने बचे हुए दोनों ही मुकाबले जीतने होंगे। इसी कड़ी में भारत आज श्रीलंका से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर सामना करना जा रही। आज भारत के लिए हारना मना है। भारत ने फिलहाल रोहित शर्मा की अगुवाई में तीन में से दो मुकाबले। टीम ने पाकिस्तान से खेले गए दो मैचों में से एक में जीत हासिल की है, जबकि एक अन्य मुकाबले में भारत ने हांगकांग को मात दी थी। श्रीलंका की बात करें तो टीम इस समय अच्छा क्रिकेट खेल रही है, जहां उसने भी 3 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है।
कोहली की फॉर्म में वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे अच्छी खबर यही है कि पिछले लंबे समय से खराब दौर का सामना कर रहे विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी कर ली है। अभी तक खेले गए तीन मुकाबलो में उन्होंने 35, 59 और 60 रन की पारियां खेली है। पिछले मुकाबले में कोहली अपने रंग में नजर आए थे, जहां उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 44 गेंदों पर 60 रन बनाए थे। इसके अलावा पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए फॉर्म हासिल करने के संकेत दिए थे।
दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को लेकर कन्फयूजन जारी
फिलहाल, अंतिम-11 में पंत और कार्तिक के चयन को लेकर समस्याएं बनी हुई है। पिछले मुकाबले में डीके की जगह दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया गया था, जबकि चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए रविंद्र जडेजा की जगह लेफ्ट-हैंडेड बल्लेबाज की कमी को पूरा करना के लिए टीम में ऋषभ को शामिल किया था। लेकिन ऋषभ इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर थे। कार्तिक को हालांकि पहले दो मैचों में बहुत कम बल्लेबाजी करने का मौका मिला ऐसे में उन्हें बाहर रखने से फैन्स हैरान थे। भारत को अपने मध्यक्रम में एक अच्छा कॉम्बिनेशन ढूंढने की जरुरत है।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, आवेश खान, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणातिलक, पथुम निसंका, कुसाल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजय डि सिल्वा, वानिंदु हसारंगा, महीष तीक्ष्णा , जेफ्रे वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पाथिराना, नुवानिंदु फर्नांडो और दिनेश चांडीमल
Created On :   6 Sept 2022 12:34 PM IST