शिवम मावी के सामने लंका पस्त, रोमांचक मुकाबले में भारत ने 2 रन से दर्ज की जीत
- शिवम मावी ने चार श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने श्रीलंका पर महज दो रन से जीत दर्ज की। अपना पहला मुकाबला खेल रहे शिवम मावी इस मैच के हीरो रहे और उन्होंने चार श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और डेब्यूटांट मावी ने शुरुआत में ही दो विकेट निकालकर लंका की कमर तोड़ दी। हर्षल और उमरान ने भी मावी का साथ दिया और इस तिकड़ी ने 10वें ओवर तक ही लंका की आधी टीम को मात्र 68 रन तक ही समेट दिया। लेकिन मुकाबले में अभी ट्विस्ट बाकी था। लक्ष्य का पीछा करते हुए मझधार में फंसी अपनी टीम को कप्तान दसुन शनका ने संभाला और वानिन्दु हसरंगा (21 रन, 10 बॉल) और चामिका करुणारत्ने (23 रन, 16 बॉल) के साथ छठें और सातवें विकेट के लिए क्रमशः 40 और 21 रन की साझेदारी कर मैच में लंका की वापसी कराई। लेकिन अंत में एक बार फिर उमरान और मावी का जलवा देखने को मिला, जहां उमरान ने कप्तान शनका और मावी ने हसरंगा एवं महीश तीक्ष्णा को आउट कर श्रीलंका को मैच से दूर कर दिया। दसुन शनका ने 27 गेंदों पर 3 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 45 रन की पारी खेली।
हुड्डा ने टीम को पहुंचाया सम्मानजनक स्कोर तक
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही थी और टीम ने पहला विकेट मात्र 27 रन के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में गवां दिया था। यहां से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और भारत की आधी टीम 94 रन तक ही वापस लौट गई। अंत में दीपक हुड्डा ने 23 गेंदों पर 41 और अक्षर पटेल ने 20 रन की पारी खेलकर टीम को 162 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 37 रन और हार्दिक पंड्या ने 29 रन बनाए।
Created On :   3 Jan 2023 11:25 PM IST