जेएससीए ग्राउंड पर दूसरी बार आमने-सामने होंगे इंडिया और साउथ अफ्रीका

India and South Africa will face each other for the second time at Ranchis JSCA Ground
जेएससीए ग्राउंड पर दूसरी बार आमने-सामने होंगे इंडिया और साउथ अफ्रीका
रांची पर छाया क्रिकेट फीवर जेएससीए ग्राउंड पर दूसरी बार आमने-सामने होंगे इंडिया और साउथ अफ्रीका
हाईलाइट
  • रांची के जेएससीए ग्राउंड पर दूसरी बार आमने-सामने होंगे इंडिया और साउथ अफ्रीका
  • पूरे शहर पर छाया क्रिकेट फीवर

डिजिटल डेस्क, रांची। वह 2019 का अक्टूबर महीना था, जब रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले गये टेस्ट मैच में इंडिया ने साउथ अफ्रीका को एक इनिंग और 202 रनों ने शिकस्त दी थी और अब एक बार फिर अक्टूबर की वही हल्की सर्दी लेकिन खिली धूप वाले मौसम में इसी ग्राउंड पर वनडे मुकाबले के लिए रविवार को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के तहत 9 अक्टूबर को होने वाले इस दूसरे मैच के लिए रांची का जेएससीए (झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन) स्टेडियम तैयार है। सीरीज में इंडिया 1-0 से पीछे है। जाहिर है, ऐसे में उसकी कोशिश होगी कि इस ग्राउंड पर सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ जाये।

ऐसा हुआ तो 11 अक्टूबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम मैच का रोमांच बढ़ जायेगा। रांची के जेएससीए स्टेडियम में वन डे मुकाबलों में इंडिया की जीत-हार का रिकॉर्ड फिफ्टी-फिफ्टी का रहा है। यहां अब तक कुल पांच वन मैच खेले गये हैं, जिसमें इंडिया के हिस्से में दो मैचों में जीत और दो में हार आई है, जबकि एक मैच बारिश की खलल की वजह से अनिर्णित रहा था।

वर्ष 2013 में इस स्टेडियम में खेले गये पहले वन डे इंटरनेशनल में इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था। दूसरा मैच 2014 में हुआ था, जिसमें इंडिया ने श्रीलंका को 3 विकेट से पराजित किया था। 2016 में यहां हुए तीसरे इंटरनेशनल वन डे में न्यूजीलैंड ने 19 रन और 2019 में चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 32 रनों से इंडिया को हराया था।

इस स्टेडियम में आखिरी इंटरनेशनल वनडे 2019 में ही खेला गया था। लगभग साढ़े तीन वर्ष के बाद रविवार को होने वाले मुकाबले को लेकर रांची में हर तरफ क्रिकेट फीवर छाया हुआ है। लगभग 38 हजार की दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में इस मुकाबले के 90 फीसदी टिकट बिक चुके हैं।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   8 Oct 2022 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story