6 मार्च को आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, ICC ने जारी किया शेड्यूल

India and Pakistan will be face to face on March 6, ICC released schedule
6 मार्च को आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, ICC ने जारी किया शेड्यूल
आईसीसी वन-डे महिला विश्व कप 2022 6 मार्च को आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, ICC ने जारी किया शेड्यूल
हाईलाइट
  • 4 मार्च शरू होगी प्रतियोगिता
  • 8 टीमें लेंगी हिस्सा
  • लीग प्रारूप में खेला जाएगा टूर्नामेंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 6 मार्च को करेगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज आगामी विश्व कप का शेड्यूल जारी किया।  

टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मेजबान देश न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 4 मार्च को खेला जाएगा। 31 दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ में  कुल 31 मैच खेले जाएंगे, जहां आठ टीमें विश्व चैंपियन बनने के लिए एक-दूसरे का सामना करेंगी। मैचों की मेजबानी छह शहर, ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च, डुनेडिन, हैमिल्टन, टौरंगा और वेलिंगटन करेंगे। 

टूर्नामेंट के एक और महत्वपूर्ण मैच में आस्ट्रेलिया पांच मार्च को हैमिल्टन में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ेगा।  

ये टीमें होंगी दावेदार 

आगामी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप 2017-20 में अपनी बेहतर रैंकिंग होने के कारण  क्वालीफाई किया जबकि न्यूजीलैंड ने मेजबान होने के कारण टूर्नामेंट में स्वत: जगह बनाई। कोविड महामारी के कारण महिला विश्व कप क्वालीफायर रद्द कर दिए गए थे, जिसके बाद बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने अपनी टीम रैंकिंग के आधार पर अंतिम तीन स्थान हासिल किये। 

लीग प्रारूप में खेला जाएगा टूर्नामेंट 

टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम एक दूसरे का सामना करेगी। लीग के अंतिम में शीर्ष-चार में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। पहला सेमीफाइनल 30 मार्च को वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेला जाएगा, जबकि क्राइस्टचर्च का हेगले ओवल 31 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल और तीन अप्रैल को फाइनल की मेजबानी करेगा। सेमीफाइनल और फाइनल रिजर्व डे भी रखा गया है। 

आपको बता दे भारतीय टीम का पिछले दो वर्ल्ड कप (2017 वन-डे वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप) में शानदार प्रदर्शन रहा था, जहां भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन भारत को फाइनल में मेजबान इंग्लैंड (2017) और मेजबान ऑस्ट्रेलिया (2020) में हार का सामना करना पड़ा था।    

Created On :   15 Dec 2021 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story