IND VS AUS: हिटमैन रोहित ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, सौरव-सचिन, लारा को पीछे छोड़ा

IND VS AUS: Rohit Sharma becomes third fastest batsman to score 9000 runs
IND VS AUS: हिटमैन रोहित ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, सौरव-सचिन, लारा को पीछे छोड़ा
IND VS AUS: हिटमैन रोहित ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, सौरव-सचिन, लारा को पीछे छोड़ा
हाईलाइट
  • कोहली ने 194 पारियों में वहीं डिविलियर्स ने 205 पारियों में यह कारनामा किया था
  • भारत ने सीरीज के आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया
  • सीरीज 2-1 से जीती
  • रोहित के वनड में 217 पारियों में अब 9
  • 115 रन हो गए हैं

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने यह उपलब्धि रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मैच में हासिल की है। इस मैच में चार रन बनाते ही रोहित ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने मैच में 128 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 119 रन की शतकीय पारी खेली। रोहित ने 217 पारियो में यह उपलब्धि हासिल की। उनके अब वनडे में 9,115 रन हो गए हैं।

रोहित से आगे कोहली-डिविलियर्स
रोहित से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। कोहली ने 194 पारियों में वहीं डिविलियर्स ने 205 पारियों में यह कारनामा किया था। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे शतक लगाने के मामले में कोहली की बराबरी 
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे शतक लगाने के मामले में कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली है। यह उनके करियर का 29वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8वां शतक है। कोहली ने भी कंगारुओं के खिलाफ 8 शतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक लगाए थे। 

भारत ने 2-1 से जीती सीरीज
भारत ने सीरीज के आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की यह छठी सीरीज जीत है।

रोहित सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज

बल्लेबाज देश शतक
सचिन तेंदुलकर भारत 49
विराट कोहली भारत 43
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 30
रोहित शर्मा भारत 29
सनथ जयसूर्या श्रीलंका 28

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन

  • विराट कोहली - 194 पारी
  • एबी डिविलियर्स - 205 पारी
  • रोहित शर्मा - 217 पारी
  • सौरव गांगुली - 228 पारी
  • सचिन तेंदुलकर - 235 पारी
  • ब्रायन लारा - 239 पारी

 

Created On :   20 Jan 2020 10:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story