शुभमन गिल को मौके मिलेंगे तो वह अपनी प्रतिभा का पूरा प्रदर्शन करेंगे
- शुभमन गिल को मौके मिलेंगे तो वह अपनी प्रतिभा का पूरा प्रदर्शन करेंगे: रोहन गावस्कर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोहन गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें अच्छे मौके मिलेंगे तो वह अपनी प्रतिभा का पूरा प्रदर्शन करेंगे। गिल ने अब तक 11 टेस्टों में 30.47 के औसत से 579 रन बनाये हैं। गिल ने इस ह़फ्ते काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए ग्लेमॉर्गन के लिए पहली प्रथम-श्रेणी शतकीय पारी (119) खेली है।
गावस्कर ने स्पोर्ट्स18 के स्पोर्ट्स ओवर द टॉप कार्यक्रम पर कहा कि उनके मित्र और पूर्व क्रिकेटर अमोल मुजुमदार जब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में कोच थे, तब उन्होंने पहली बार शुभमन के बारे में उन्हें बताया था।
गावस्कर ने कहा, उन्होंने बताया, रोहन, मैंने एक सुपरस्टार को देखा है। यह जरूर भारत के लिए खेलेगा। मुझे लगता है शुभमन भारत के लिए हर प्रारूप में खेलेंगे। उन्होंने सफेद गेंद क्रिकेट में अपनी प्रतिभा को दर्शाया है। लाल गेंद क्रिकेट में उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं। उन्हें अच्छे मौके मिलेंगे तो वह इस प्रतिभा का पूरा प्रदर्शन करेंगे।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   29 Sept 2022 2:30 PM IST