आईसीसी ने जारी की वनडे रैंकिग, बुमराह और विराट को हुआ नुकसान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार 20 जुलाई को वनडे रैंकिंग जारी की, जिसमें भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली को नुकसान हुआ है। दोनों ही दिग्गजों को एक-एक पायदान का नुकसान हुआ है।
बुमराह ने गवांया नंबर-1 का ताज
हाल ही में खत्म हुए भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच मे शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ते हुए वनडे रैंकिग मे नंबर-1 गेंदबाज बन गए थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मे चोट के कारण नही खेल पाने का वजह से उन्हें नंबर-1 का पायदान गंवाना पड़ा।
आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिग मे ट्रेंट बोल्ट 704 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले और 703 रेटिंग पॉइंट्स के साथ बुमराह दूसरे पायदान पर है। जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाज टॉप-10 मे शामिल नही है।
खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली को हुआ नुकसान
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले कई महिनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे है, जिसका असर उनकी रैंकिग पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। काफी समय तक रैंकिग मे लगातार टॉप पर बने रहने वाले विराट को इस बार एक पायदान का नुकसान हुआ है। विराट अब वनडे रैंकिग मे फिसलकर चौथे पायदान पर पहुंच गए है, जबकि कल इंग्लैंड के खिलाफ डरहम मे शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रसी वेन डर दुसेन ने 4 पायदान की छलांग लगाकर तीसरे पायदान पर कब्जा किया है।
Created On :   20 July 2022 7:08 PM IST