वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, एक भी वनडे मैच नहीं खेलने वाले जायेद को मौका
- टीम की कप्तानी मशरफे मुर्तजा को सौंपी गई
- शाकिब अल हसन टीम के उपकप्तान होंगे
- वनडे में अब तक एक भी मैच नहीं खेलने वाले जायेद को मौका
डिजिटल डेस्क, ढाका। इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले ICC वनडे वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी मशरफे मुर्तजा को सौंपी गई है। वहीं शाकिब अल हसन टीम के उपकप्तान होंगे। इसके अलावा पिछले साल एशिया कप में अपना अंतिम मैच खेलने वाले मध्यक्रम बल्लेबाज मोसाद्देक हुसैन की भी टीम में वापसी हुई है।
Bangladesh Squad for the ICC Cricket World Cup 2019!#CWC19 #RiseOfTheTigers #Tigers pic.twitter.com/pik24tNFGj
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) 16 April 2019
चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज अबु जायेद को नए चेहरे के रूप में टीम में मौका दिया है। जायेद ने अब तक वनडे में डेब्यू नहीं किया है। हालांकि उन्होंने पिछले महीने न्यूजीलैंड में टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था। वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को अपना पहला मुकाबला दो जून को केनिंग्टन में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना है। टीम इससे पहले पाकिस्तान और भारत के साथ 26 और 28 मई को अभ्यास मैच खेलेगी।
ICC वनडे वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम:
मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, महमूदउल्लाह, मुश्फिकुर रहीम, शाकिल अल हसन (उपकप्तान), सौम्य सरकार, लिटन दास, सब्बीर रहमान, मेहंदी हसन मिर्जा, मोहम्मद मिथुन, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, अबु जायेद।
Created On :   16 April 2019 2:43 PM IST