आईसीसी ने किया टी-20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान, विराट और सूर्या के साथ यह भारतीय हुआ शामिल

ICC announces T20 team of the year, this Indian joins Virat and Surya
आईसीसी ने किया टी-20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान, विराट और सूर्या के साथ यह भारतीय हुआ शामिल
आईसीसी अवॉर्ड्स 2022 आईसीसी ने किया टी-20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान, विराट और सूर्या के साथ यह भारतीय हुआ शामिल
हाईलाइट
  • सूर्या ने करीब 200 की स्ट्राइक रेट से 1164 बनाकर पिछले साल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे थे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2022 के अवॉर्ड्स का ऐलान करना शुरु कर दिया। इस कड़ी में सबसे पहले आईसीसी ने "टी-20 टीम ऑफ द ईयर" की घोषणा की है। आईसीसी की इस टीम में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने मिला है। 11 सदस्यीय इस टीम में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव समेत कुल तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। आईसीसी ने इस टीम की कमान इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप जीताने वाले जोस बटलर को सौंपी है।   

आईसीसी टी-20 टीम ऑफ द ईयर

आईसीसी की टी-20 टीम ऑफ द ईयर में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के साथ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी शामिल हैं। तीन भारतीय खिलाड़ियों के अलावा, दो-दो इंग्लिश और पाकिस्तानी खिलाड़ी, वहीं न्यूजीलैंड, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और आयरलैंड के एक-एक खिलाड़ियों को चुना गया है। 

बेस्ट टी-20 टीम साल 2022- जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, सैम कर्रन, वानिंदु हसारंगा, जोश लिटिल और हारिस रऊफ।

सूर्या-कोहली ने पूरे साल किया राज

आईसीसी की इस टीम में शामिल तीनों ही भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले साल कमाल का प्रदर्शन दिखाया था। जहां सूर्यकुमार ने साल 2022 में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में करीब 200 की स्ट्राइक रेट से 1164 बनाकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे थे। वहीं विराट कोहली महज 20 पारियों में 781 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे थे। जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था।   

आईसीसी वूमेंस टीम में भी दिखा भारत का जलवा 

मेंस टीम के अलावा वूमेंस टीम ऑफ द ईयर में भी भारतीय लड़कियों का जलवा देखने मिला है। आईसीसी की वूमेंस टीम ऑफ द ईयर में कुल चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। जिनमें स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष और रेणुका सिंह शामिल हैं।  

वूमेंस बेस्ट टी-20 टीम साल 2022- स्मृति मंधाना, बेथ मूनी, सोफी डिवाइन (कप्तान), ऐश गार्डनर, ताहिला मेक्ग्रा, निदा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, इनोका  राणावीरा, रेणुका सिंह। 
 

Created On :   23 Jan 2023 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story