ICC ने जारी की वर्ल्ड कप के लिए कॉमेंटेटर्स की सूची, भारत से तीन नाम शामिल

ICC ने जारी की वर्ल्ड कप के लिए कॉमेंटेटर्स की सूची, भारत से तीन नाम शामिल

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए कॉमेंटटरों की सूची जारी कर दी है। इस बात की जानकारी ICC ने गुरुवार को एक बयान जारी कर दी है। ICC ने इसके अलावा अपनी ब्रॉडकास्ट रणनीति भी तैयार कर ली है। ICC ने वर्ल्ड कप के लिए 24 कॉमेंटटरों की सूची जारी की है। इस सूची में भारत से तीन शामिल किए गए हैं। 

कॉमेंटटरों की इस सूची में भारत से सौरभ गांगुली, संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले के नाम शामिल हैं, जिन्हें कॉमेंट्री पैनल में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए पिछले वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को पांचवां खिताब दिलाने वाले कप्तान माइकल क्लार्क भी इस बार कॉमेंट्री करते नजर आएंगे।

इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर, मार्क निकोलस, नासीर हुसैन, इयान विशप, मेलेनी जोंस, कुमार संगाकारा, माइकल एथरटन, एलिसन मिशेल, ब्रेंडन मैक्कलम, ग्रीम स्मिथ, वसीम अकरम जैसे बड़े नाम शामिल हैं। हालांकि सूची यहीं खत्म नहीं होती है। शॉन पोलक, माइकल होल्डिंग, ईशा गुहा, पोमी मांग्वा, साइमन डाउल, ईयान स्मिथ, रमीज राजा, अथर अली खान और इयान वार्ड के नाम भी शामिल हैं। 

 

Created On :   17 May 2019 9:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story