भारतीय टीम के लिए आई डबल गुड न्यूज, दो सुपरस्टार खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी हुई तय

I double good news for the Indian team two superstar players are ready to return in the test series against Australia
भारतीय टीम के लिए आई डबल गुड न्यूज, दो सुपरस्टार खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी हुई तय
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम के लिए आई डबल गुड न्यूज, दो सुपरस्टार खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी हुई तय
हाईलाइट
  • भारत को डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए यह सीरीज अपने नाम करनी होगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 श्रृंखलाएं खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियां शुरु कर दी है। चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर के मैदान पर खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के लिए डबल गुड न्यूज निकल कर सामने आ रही है। दरअसल, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय के बाद चोट से वापसी कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में धमाल मचाने वाले हैं। 

जडेजा और बुमराह हुए फिट    

क्रिकबज की रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने जडेजा की फिटनेस रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले नागपुर टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बॉलिंग प्रैक्टिस करते दिखाई दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। 

कई महीनों से बाहर हैं दोनों खिलाड़ी

गौरतलब है कि, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह दोनों ही खिलाड़ी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों को पिछले साल सितंबर में चोट लगी थी। जिसकी वजह से दोनों पिछले पांच महीनों से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। इस दौरान दोनों टी-20 वर्ल्ड कप समेत कई अहम श्रृंखलाओं से बाहर रहे। जहां बुमराह को पीठ में चोट लगी थी वहीं जडेजा अपने घूटने की चोट से परेशान थे। लेकिन अब दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी चोटों से उबरकर मैदान पर वापसी को तैयार नजर आ रहे हैं। 

भारत के लिए बेहद अहम है यह सीरीज

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह घरेलू टेस्ट श्रृंखला भारतीय टीम के लिए बहुत अहम रहने वाली है। भारत को डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए यह सीरीज अपने नाम करनी होगी। इसलिए सीरीज की शुरुआत से पहले जडेजा और बुमराह का फिट होकर टीम में वापस आना भारत के लिए बहुत अधिक फायदेमंद हो सकता है।  

शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव। 

Created On :   2 Feb 2023 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story