हिटमैन ने हासिल किया बड़ा कर्तिमान, इंटरनेशनल मैचों में 500 छक्के जड़ने वाले बने पहले भारतीय 

Hitman achieved big feat, became the first Indian to hit 500 sixes in international matches
हिटमैन ने हासिल किया बड़ा कर्तिमान, इंटरनेशनल मैचों में 500 छक्के जड़ने वाले बने पहले भारतीय 
क्रिकेट हिटमैन ने हासिल किया बड़ा कर्तिमान, इंटरनेशनल मैचों में 500 छक्के जड़ने वाले बने पहले भारतीय 
हाईलाइट
  • रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 428 मैचों में 502 छक्के लगाए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेशी दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को ढाका के मैदान पर खेला गया। मुकाबला अंतिम गेंद तक गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन भारतीय टीम की हार के बावजूद पूरे क्रिकेट जगत में कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ हो रही है। रोहित चोट के बादजूद इस मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरे और नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल मुकाबले को आखिरी गेंद तक ले गए। अपनी इस पारी में रोहित ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

500 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय 

दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित चोट लगने की वजह से ओपनिंग बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। लेकिन टीम को जरुरत पड़ने पर वो 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। रोहित ने अपने डिसलोकेटेड अंगूठे के साथ बल्लेबाजी करते हुए महज 28 गेंदों पर 3 चौके और 5 छ्क्के की मदद से नाबाद 51 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 500 छक्के पूरे किए। इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले रोहित दुनिया के दूसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन गए।  

रोहित ने के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 428 मैचों में 502 छक्के लगाए हैं। इंटरनेशलन क्रिकेट सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित अब केवल यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल से पीछे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके गेल ने 483 इंटरनेशनल मैचों में 553 छक्के जड़े हैं। इस मामले में पाकिस्तान के शाहीद अफरीदी 476 छक्के के साथ तीसरे स्थान पर हैं। 

रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो 45 टेस्ट मैचों में 46.16 की औसत से 3137 रन, 235 वनडे मैचों में 48.73 की औसत से 9454 रन और 148 टी-20 मैचों में 30.82 की औसत से 3853 रन बनाए है।  

 

Created On :   8 Dec 2022 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story