रोमांचक मुकाबले में हार के बाद फफक कर रोईं हरमनप्रीत कौर, वीडियो हुआ वायरल

Harmanpreet Kaur wept bitterly after the defeat in a thrilling match
रोमांचक मुकाबले में हार के बाद फफक कर रोईं हरमनप्रीत कौर, वीडियो हुआ वायरल
आंसू नहीं रोक पाई कप्तान रोमांचक मुकाबले में हार के बाद फफक कर रोईं हरमनप्रीत कौर, वीडियो हुआ वायरल
हाईलाइट
  • बीमार होने के बावजूद मैदान पर उतरी थी हरमनप्रीत

डिजिटल डेस्क, केपटाउन। टी-20 वर्ल्ड कप के रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में केवल 5 रन से हारकर भारतीय महिला टीम मंगलवार को बाहर हो गई। इस हार से निराश भारतीय कप्तान अपने आंसू नहीं रोक पाई। मैच के बाद जब वह ब्रॉडकास्टर और क्रिकेट खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा से मिली तो उनसे लिपटकर रोने लगी। मैच के बाद भी प्रेजेंटेशन के दौरान हरमनप्रीत ने चश्मा पहना हुआ था। इस पर उन्होंने कहा, "मैं नहीं चाहती कि देश मेरे आंसू देखे। अगर मैं अंत तक क्रीज पर टिकी रहती तो हम मैच जीत जाते। अगर मेरा बल्ला क्रीज से पहले नहीं फंसता तो वह रन आसानी से पूरा हो जाता। हम मैच एक ओवर पहले जीत लेते। ऋचा और दीप्ति क्रीज पर थीं। मैं आश्वस्त थी। पूरे टूर्नामेंट में ऋचा ने शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन 7-8 खाली गेंदों ने मैच का रुख पलट दिया।"

बीमार होने के बावजूद मैदान पर उतरी हरमनप्रीत 

गुरुवार को अहम मुकाबले से एक दिन पहले हरमन बीमार हो गई थी और उनके खेलने पर भी संशय बना हुआ था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मैदान पर उतरने का फैसला किया और शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत के करीब तक ला दिया। लेकिन भाग्य ने अहम मौके पर उनका साथ नहीं दिया। 

अंजुम चोपड़ा ने कहा, "मैं टीम के कप्तान के साथ बाहर से हमदर्दी जताना चाहती थी। मैं सिर्फ बाहर से हमदर्दी रख सकती हूं। ये उनके लिए इमोशनल मोमेंट था। कई बार भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची और हार गई।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत बहुत स्ट्रांग खिलाड़ी है। वह बीमार थी इसके बावजूद उन्होंने मैच में उतरने का फैसला किया। वो एक कदम पीछे लेने वाले खिलाड़ियों में से नहीं है, बल्कि एक कदम आगे लेने वाले खिलाड़ियों में से है।

अंजुम ने कहा, "आज मैच से पहले वो खुद को उस स्थिति में ला सकी कि 20 ओवर फील्डिंग की। पूरे मैदान पर दौड़ी। हरमनप्रीत ने उम्मीद जगाई। 5 रन बहुत ज्यादा भी होते हैं और बहुत कम भी होते हैं। जिस स्थिति में मैच था, मैं समझ सकती हूं कि उसकी स्थिति क्या होगी।"

Created On :   24 Feb 2023 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story