पूल में नजर आई हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा, फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा-हाय गर्मी
![Hardik Pandyas wife Natasha was seen in the pool, captioning the photo, wrote - Hi summer Hardik Pandyas wife Natasha was seen in the pool, captioning the photo, wrote - Hi summer](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/04/hardik-pandyas-wife-natasha-was-seen-in-the-pool-captioning-the-photo-wrote-hi-summer_730X365.jpg)
- उनकी इन फोटोज को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। गुजरात टाइंटस के कप्तान हार्दिक पांड्या जहां इन दिनों आईपीएल 2022 में व्यस्त हैं तो वहीं उनकी पत्नी नताशा स्तांकोविक स्वीमिंग पूल में नहाती नजर आ रही हैं। नताशा नें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। जिससे वे सोशल मीडिया में सुर्खियों में बनी हुई हैं।
नताशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे स्वीमिंग पूल पर व्हाइट बिकनी पहनी नजर आ रही हैं। नताशा नें पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है – हाय गर्मी।
वैसे तो नताशा सोशल मीडिया पर हमेशा सूर्खियों में बनी ही रहती हैं और हमेशा अपनी पूल साइड फोटोज शेयर करती रहती हैं। वहीं उनकी इन फोटोज को भी उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।
नताशा के फोटोज को उनकी जेठानी पंखुड़ी शर्मा और सिंगर आस्था गिल ने भी लाइक किया। साथ ही ईशांत शर्मा की पत्नी प्रतिमा सिंह ने भी कमेंट करते हुए नताशा को हॉटी कहा जेठानी पंखुड़ी ने भी रिप्लाई में फायर का साइन दिया।
हार्दिक पांड्या नें एक साल डेट करने के बाद सर्बियाई मॉडल नताशा से मार्च 2020 में शादी की थी। जिसके बाद जुलाई 2020 में नताशा ने बेटे अगस्त्या को जन्म दिया था।
वहीं इसी साल जनवरी में नताशा के प्रेग्नेंसी की खबर भी सामने आई थी। जिसके बाद दोनों को सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल किया गया था। जिस पर उनके ही एक दोस्त ने कहा था की यहा खबर सच नहीं हो सकती क्योकिं मुझे नहीं लगता की ये कपल भी दूसरे बेबी के बारें में सोच सकते हैं।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइंटनस नें लगातार 3 मैचो में जीत हासिल की है। वहीं चौथे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद नें गुजरात टाइंटनस को 8 विकेट से हरा दिया था।
आपको बता दें की कप्तान हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटन्स (GT) का 5वां मैच गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ होना है। नताशा हार्दिक पांड्या के साथ मुम्बई में ही रहती है। वे लगातार हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइंटस का मैंच देखने जाती है। और उन्हें सपोर्ट करती नजर आती हैं।
Created On :   14 April 2022 6:25 PM IST