असहाय मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी गुजरात टाइटन्स   

आईपीएल 2022 असहाय मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी गुजरात टाइटन्स   
हाईलाइट
  • बल्लेबाजी पर सवाल उठे
  • लेकिन मुंबई की गेंदबाजी भी रही खराब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हार्दिक पंड्या शुक्रवार को जब अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी के सामनेउतरेंगे तो निश्चित ही जीत हासिल कर मौजूदा सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनना चाहेंगे। गुजरात फिलहाल 10 मैचों में 8 जीत और 16 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बने हुए है और एक जीत दर्ज करते ही वह प्लेऑफ में स्थान पक्का कर लेंगे। 

उधर, मुंबई 9 मैचों में एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर हैं। टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी मुंबई के पास अगले सीजन के लिए अपनी बेंच को ट्राय करने का अच्छा मौका है। 

बता दें गुजरात टाइटंस ने लगातार पांच मैच जीते थे और पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स से हारने से पहले नौ में से आठ जीत हासिल की थी। मुंबई इंडियंस ने लगातार आठ हार के साथ शुरुआत की, लेकिन पिछले मैच में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स पर जीत दर्ज की थी।

गुजरात की बल्लेबाजों को फॉर्म की तलाश 

बेशक, गुजरात प्लेऑफ से एक जीत दूर है और इस दौरान उसने लास्ट-ओवर थ्रिलर्स में जीत हासिल की है लेकिन 10 मैचों के बाद भी टीम की बैटिंग लाइन-अप में समस्यांए बरकरार है। शुभमन गिल दो मैचों में 80 से ज्यादा का स्कोर करने के बाद, लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे है। टीम अभी तक नंबर-3 पोजीशन के लिए स्थायी बल्लेबाज नहीं ढूंढ पाई है। हालांकि, कप्तान हार्दिक पंड्या ने नंबर-3 पर आकर अच्छी पारियां खेली है। 

गुजरात की सफलता का राज अभी तक एक अच्छी व्यक्तिगत पारी पर टिका हुआ है। राहुल तेवतिया नहीं तो, राशिद, राशिद नहीं तो, मिलर कोई- ना- कोई बल्लेबाज एक तरफ से अटैकिंग बल्लेबाजी कर टीम की नैया पार करता आया है। लेकिन पिछले मुकाबले में हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जहां बल्लेबाजी क्रम की कमियां उजागर हो गयी, टीम मात्र 143 रन तक साधरण स्कोर पर ही सीमित रह गयी थी। 

टाइटन्स को अगर टाइटल अपने नाम करना है तो इस बारे में सोचना होगा क्योंकि टाइटंस की औसत ओपनिंग पार्टनरशिप 22 रन की रही है। केवल कोलकाता नाइट राइडर्स (14.40) ने इस सीजन में और खराब प्रदर्शन किया है। टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करने के बाद, पंड्या अपनी पूर्व टीम के खिलाफ मैच जिताने वाला प्रदर्शन करना चाहेंगे।

बल्लेबाजी पर सवाल उठे, लेकिन मुंबई की गेंदबाजी भी रही खराब 

मौजूदा टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन के लिए ज्यादातर मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए गए लेकिन इस दौरान उनकी गेंदबाजी भी कुछ खास नहीं रही है। अपने 9 में से 6 मैचों में, कम से कम एक ओवर ऐसा था जहां उन्होंने 20 या अधिक रन दिए। 

ये कमजोरी मुख्य कोच महेला जयवर्धने की निगाहों से भी नहीं बच पाई। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "हमने लगभग हार मैच में एक या दो ओवर में 20 से अधिक रन दिए है और वो ही 4-5 मैचों में हार-जीत का अंतर बने। हमने 18 ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की लेकिन दो ओवर काफी महंगे साबित हुए।" 

उन्होंने आगे कहा, "हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि आप बड़े 20-प्लस के लिए नहीं जा सकते ओवर, भले ही ओवर में एक-दो हिट बड़े आ जाए।"

मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 9 मैचों में अभी तक सिर्फ 5 विकेट ले पाए है और इस दौरान वह काफी महंगे भी साबित हुए है।  

ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11 

गुजरात टाइटन्स:  शुभमन गिल,  रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान,  अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान/यश दयाल

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, ऋतिक शौकीन,  जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ

Created On :   6 May 2022 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story