शुभमन, मनोहर और मिलर के तूफान के बाद अफगान स्पिनर्स की फिरकी में फंसी मुंबई इंडियंस, गुजरात की टीम ने 55 रनों से जीता मुकाबला
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले इस मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस ने पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस को 55 रनों की बड़ी हार थमाई। इस धमाकेदार जीत के साथ गुजरात की टीम ने पिछले साल मुंबई के मिली हार का बदला पूरा किया।
शुभमन, मनोहर और मिलर ने खेली तूफानी पारियां
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही। इनफॉर्म ओपनर ऋद्धिमान साहा सस्ते में पवेलियन लौट गए। जिसके बाद शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए तेजी से रन जोड़े। कप्तान हार्दिक 14 गेंदों में 13 रन बनाकर पीयूष चावला का शिकार बने, लेकिन शुभमन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए तूफानी अंदाज में अर्धशतक पूरा किया। जिसके बाद कार्तिकेय और चावला ने एक के बाद एक शुभमन और शंकर को पवेलियन भेजकर गुजरात को दोहरा झटका दिया। लेकिन युवा अभिनव मनोहर और डेविड मिलर ने महज 35 गेंदों में 71 रनों की तूफानी साझेदारी कर टीम को दो सौ रनों के करीब पहुंचाया। मनोहर 42 रन और मिलर 46 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद अंतिम ओवरों में राहुुल तेवतिया के महज 5 गेंदों में 20 रनों की आक्रमक पारी के दम पर गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 207 रनों का विशालकाय टोटल हासिल किया।
अफगान स्पिनर्स की फिरकी में फंसी मुंबई
पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम के कप्तान रोहित शर्मा महज 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद गुजरात के गेंदबाजों ने इशान किशन और कैमरन ग्रीन पर शिकंजा कसकर रखा और पावरप्ले में महज 29 रन बनाने दिए। पावरप्ले के बाद राशिद खान ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए एक ही ओवर में इशान किशन और तिलक वर्मा को आउट कर मुंबई को दो बड़े झटके दिए। मुंबई की टीम अभी इस दोहरे झटके से संभली भी नहीं थी कि नूर अहमद ने एक के बाद एक कैमरन ग्रीन और टिम डेविड को आउट कर मुंबई के बैटिंग लाइन-अप की कमर तोड़ दी। आधी टीम के पवेलियन लौट जाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंदों में 23 और नेहल बढेरा ने 21 गेंदों में 40 रनों की पारी खेलकर टीम के हार के अंतर को कम किया। अंत में मुंबई की टीम नौ विकेट गवांकर महज 152 रन ही बना सकी। गुजरात की ओर से नूर अहमद ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।
गुजरात के गेंदबाजों ने ढाया कहर
पारी के 13वें ओवर में तीन चौके खाने के बाद नूर अहमद ने शानदार वापसी करते हुए सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेजकर मुंबई को छठा झटका दिया।
पारी के 12वें ओवर में सूर्यकुमार ने राशिद खान के ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 16 रन बटोर लिए।
पारी के 11वें ओवर में नूर अहमद ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए एक के बाद एक कैमरन ग्रीन और टिम डेविड को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के आठवें ओवर में राशिद खान ने एक के बाद एक इशान और तिलक को पवेलियन भेजकर मुंबई को दोहरा झटका दिया।
पारी के दूसरे ओवर में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए विपक्षी कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन भेजकर मुंबई को पहला झटका दिया।
शुभमन, मनोहर और मिलर ने खेली तूफानी पारियां
पारी के आखिरी ओवर में तेवतिया ने दो छक्के लगाकर गुजरात को दो सौ रनों के पार पहुंचाया।
पारी के 19वें ओवर में तेवतिया और मिलर ने तीन छक्के लगाकर ओवर में कुल 19 रन बटोर लिए।
पारी के 18वें ओवर में मिलर और मनोहर ने तीन छक्के लगाकर ओवर में कुल 22 रन बटोर लिए।
पारी के 17वें में मिलर और मनोहर ने एक-एक चौका लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
पारी के 15वें ओवर में मनोहर ने एक छक्का और दो चौका लगाकर ओवर में कुल 17 रन बटोर लिए।
पारी के 14वें ओवर में मिलर ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल नौ रन बटोर लिए।
पारी के 13वें ओवर में पीयूष ने विजय शंकर को भी अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के 12वें ओवर में शुभमन गिल बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच थमा बैठे।
पारी के दसवें ओवर में शंकर ने एक चौका और एक छक्का लगाया, जबकि शुभमन ने एक चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
पारी के नौवें ओवर में शुभमन गिल ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल आठ रन बटोर लिए।
पावरप्ले के बाद पहले ही ओवर में हार्दिक पांड्या पीयूष चावला की फिरकी में फंस गए और सूर्यकुमार यादव को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में शुभमन गिल ने कैमरन ग्रीन पर हल्ला बोलते हुए दो चौके और एक छक्के की मदद से ओवर में कुल 17 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के पांचवें ओवर में शुभमन गिल ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
पारी के चौथे ओवर में भी बेहरेनड्रॉफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 6 रन खर्च किए।
पारी के तीसरे ओवर में अर्जुन ने ऋद्धिमान साहा को पवेलियन भेजकर गुजरात को पहला झटका दिया।
पारी के दूसरे ओवर में शुभमन ने एक शानदार चौका लगाकर ओवर में कुल आठ रन बटोर लिए।
पारी के पहले ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए महज चार रन खर्च किए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटन्स- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ।
Created On :   25 April 2023 6:12 PM IST