गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत, जो जीता सीधा प्लेऑफ में!
- मोहसिन के आने से बढ़ा लखनऊ का आत्मविश्वास
डिजिटल डेस्क, पुणे। दो नई टीमें गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स, दोनों ने ही इतना दमदार खेल दिखाया कि अपने पहले ही सीजन में प्लेऑफ की दहलीज पर खड़े हैं। गुजरात और लखनऊ को प्लेऑफ में स्पॉट पक्का करने के लिए सिर्फ एक जीत की जरुरत है। दोनों ही टीमों ने 11 मैचों में 8 जीत दर्ज की है बस नेट रन-रेट का फर्क है, जिसकी वजह से सुपर जायंट्स पहले वहीं टाइटन्स दूसरे स्थान पर है।
लेकिन 9 में से 8 मुकाबले जीतने वाली गुजरात ने पिछले दो मुकाबलो में जीत की लय गंवा दी है, प्लेऑफ से सिर्फ एक कदम दूर हार्दिक की टीम को अपने पिछले दो मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा है और उधर राहुल की टीम ने अपने पिछले चार मुकाबलो में जीत दर्ज की है।
गुजरात के लिए नं-3 पोजीशन बनी समस्या
गुजरात के लिए नंबर 3 पर एक स्थिर बल्लेबाज अभी भी चिंता का विषय है, लेकिन मध्यक्रम में डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे हिटर्स की बदौलत टाइटन्स प्लेऑफ की रेस में आगे रहने में सफल रही है।
11 मुकाबले खेलने के बाद परिणाम किसी भी तरफ जा सकते हैं, लेकिन लगातार तीसरी हार से टाइटन्स के आत्मविश्वास को धक्का लग सकता है और टॉप-2 में फिनिश करने के उनके सपने को प्रभावित कर सकता है। रिद्धिमान साहा ने उन्हें तेज शुरुआत दी है, ऐसे में गुजरात गिल और हार्दिक से निरंतरता की तलाश करना चाहेगी।
मोहसिन के आने से बढ़ा लखनऊ का आत्मविश्वास
लखनऊ सुपर जायंट्स पिछले गेम में ऑलराउंड प्रदर्शन के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देने के बाद आत्मविश्वास से भरी होगी। मोहसिन खान के जुड़ने से उनका गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है, जिसमें पहले से ही अवेश खान, दुष्मंथा चमीरा और जेसन होल्डर शामिल हैं। रवि बिश्नोई और क्रुणाल पांड्या के रूप में, उनके पास विश्वसनीय विकेट लेने वाले स्पिन विकल्प भी मौजूद हैं।
सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी मुख्य रूप से केएल राहुल द्वारा संभाली गई है,जो उनके लिए 145.01 की स्ट्राइक रेट से 451 रन के साथ ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर है। दीपक हुड्डा ने तीसरे नंबर पर आकर कुछ आकर्षक पारियां खेली है। पिछले मुकाबले में क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतक जड़कर फॉर्म में वापस आने के संकेत दिए है।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, अवेश खान/के गौतम, मोहसिन खान, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान
Created On :   10 May 2022 2:42 PM IST