क्रिकेट: गंभीर ने अफरीदी को दिया करारा जवाब, बोले- झूठे और धोखेबाज लोगों के लिए मुझमें एटीट्यूड
डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के बीच टकराव की खबरें हमेशा आती रहती हैं। जब दोनों खिलाड़ी मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ खेलते थे, तब भी एक-दूसरे से उलझते रहते थे। मैदान के बाद अब दोनों आए दिन सोशल मीडिया पर भिड़ते रहते हैं। गंभीर ने शनिवार को अफरीदी को एक बार फिर करारा जवाब दिया है। बता दें कि, अफरीदी ने अपनी आत्म कथा "गेम चेंजर" में गंभीर के ऐटीट्यूड पर सवाल उठाए थे और उन्हें ऐसा खिलाड़ी बताया था, जिनके नाम कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं हैं। वहीं गंभीर ने अब इस पर ट्वीट कर अफरीदी को जवाब दिया है। ट्वीट कर गंभीर ने लिखा- जिसे अपनी उम्र याद न हो वह मेरे रिकॉर्ड को क्या याद रखेगा।
गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, ऐसा व्यक्ति जिसे अपनी उम्र याद नहीं रहती वो मेरे रिकॉर्ड क्या याद रखेगा!। शाहिद अफरीदी मैं आपको मेरा एक रिकॉर्ड याद दिलाता हूं। 2007 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल, भारत vs पाकिस्तान, गंभीर 54 गेंद पर 75 रन, vs अफरीदी 1 गेंद पर 0 रन। सबसे महत्वपूर्ण: हमने कप जीता था। और हां, मुझ में उन लोगों के लिए ऐटीट्यूड है, जो झूठे, कपटी और अवसरवादी होते हैं।
अफरीदी ने ऑटोबायॉग्रफी गंभीर को घमंडी बताया था
बता दें कि, अफरीदी की ऑटोबायॉग्रफी पिछले साल 2019 में प्रकाशित हुई थी। इस किताब में अफरीदी ने गौतम गंभीर को लेकर कई नेगेटिव बातें लिखी हैं। वहीं अफरीदी ने गंभीर को घमंडी भी बताया है। अफरीदी ने गंभीर के बारे में लिखा, "कुछ प्रतिद्वंद्विता पर्सनल थी, कुछ प्रफेशनल। लेकिन गंभीर का अनूठा केस था। बहुत खराब गौतम, वह और उनके ऐटीट्यूड की समस्या।
गंभीर के नाम कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं, बस उनमें ढेर सारा ऐटीट्यूड है
इसके बाद अफरीदी ने इस किताब में लिखा है, गंभीर के साथ ऐटीट्यूड प्रॉब्लम थी, वह जिनका कोई व्यक्तित्व नहीं, क्रिकेट जैसे महान खेल में उनके जैसा चरित्र (कैरेक्टर) शायद ही हो। वह, जिनके नाम कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं है, बस उनमें ढेर सारा ऐटीट्यूड है। वह जो खुद को डॉन ब्रैडमैन और जेम्स बॉन्ड दोनो की काबिलियत रखने वाला समझता है। शुक्रवार को इन खबरों ने जब सोशल मीडिया में जोर पकड़ा, इसके बाद ही गंभीर ने इस पर अफरीदी को जवाब दिया है।
Created On :   18 April 2020 5:45 PM IST