जानिए IPL में आज तक किसने सबसे ज्यादा बार जीती ऑरेंज कैप और कौन बना पर्पल कैप का हकदार

IPL 2022: From Rajasthan to Chennai, this is the journey of IPL so far
जानिए IPL में आज तक किसने सबसे ज्यादा बार जीती ऑरेंज कैप और कौन बना पर्पल कैप का हकदार
आईपीएल अबतक जानिए IPL में आज तक किसने सबसे ज्यादा बार जीती ऑरेंज कैप और कौन बना पर्पल कैप का हकदार
हाईलाइट
  • 2008 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक 14 सीजन हो चुके है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के 15वें सीजन में एक दिन से भी कम का समय रह गया है। इस बार आईपीएल में भाग लेने वाली 10 टीमों ने जमकर तैयारी कर ली। 63 दिन तक चलने वाले इस घमासान का विजेता 29 मई को मिल जाएगा। जब भी आईपीएल की शुरुआत होती है तो फैंस में उत्साह किसी और ही लेवल पर होता है। दुनियाभर में फैंस अपनी पसंदीदा टीम को चीयर करते हैं, ताकि अंत में उनकी टीम उस चमचमाती ट्रॉफी को उठाए। 

2008 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक 14 सीजन हो चुके है। अब तक मुंबई इंडियंस (5), चेन्नई सुपर किंग्स (4), कोलकाता नाइट राइडर्स (2), हैदराबाद (2)(सनराईजर्स हैदराबाद (1), डेक्कन चार्जर्स (1)) और राजस्थान रॉयल्स (1) ये खिताब जीत चुके है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर, पंजाब किंग्स अभी भी अपने पहले खिताब के इंतजार में है। 

आईपीएल का आखरी सीजन धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया था, जहां उन्होंने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से मात दी थी, जबकि लीग का पहला सीजन शेन वार्न की कप्तानी में राजस्थान ने जीता चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जीता था। 

आइये एक नजर डालते अब तक के आईपीएल विजेताओं पर -

इस दौरान बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए और गेंदबाजों ने भी विकेट चटकाए। आपको बता दे आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले को ऑरेंज कैप जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले को पर्पल कैप से नवाजा जाता है। 

ऑरेंज कैप होल्डर्स की लिस्ट -

ऑरेंज कैप सबसे ज्यादा तीन बार डेविड वार्नर ने अपने नाम किया है। उन्होंने 2015 (562 रन), 2017 (641 रन) और 2019 (692 रन) में इस पर कब्जा जमाया। क्रिस गेल भी दो बार ऑरेंज कैप अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने लगातार दो सीजन 2011 (608 रन) और 2012 (733 रन) में इस पर कब्जा जमाया था। 

जबकि एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 2016 में 16 मैचों में 81.08 और 152.03 के स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए थे, जिसमे 4 शतक शामिल थे। 

 

पर्पल कैप होल्डर्स की लिस्ट -

एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो और हर्षल पटेल संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है। ब्रावो (2013) और हर्षल (2021) ने एक सीजन में 32 विकेट लिए है। ब्रावो (2013 और 2015) और भुवनेश्वर कुमार (2016 और 2017) ने दो-दो बार पर्पल कैप अपने नाम की है। 

निश्चित ही 2008 से विजेताओं और कैप होल्डर्स (ऑरेंज और पर्पल) की लिस्ट देखकर कुछ पुरानी यादें ताजा हुई होंगी। फैंस लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे है और BCCI ने लीग में दो नई टीमें जोड़कर इसे और रोमांचक बना दिया है, तो ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल की ट्रॉफी कौन उठाता है?
 

Created On :   25 March 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story