रावलपिंडी में चला इंग्लिश बल्लेबाजों का बल्ला, मैच के पहले ही दिन बोर्ड पर टांग दिए 500 से अधिक रन, चार बल्लेबाजों ने ठोके शतक  

English batsmen bat in Rawalpindi, played stormy innings like T20 in Test, four batsmen hit centuries on the first day
रावलपिंडी में चला इंग्लिश बल्लेबाजों का बल्ला, मैच के पहले ही दिन बोर्ड पर टांग दिए 500 से अधिक रन, चार बल्लेबाजों ने ठोके शतक  
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड रावलपिंडी में चला इंग्लिश बल्लेबाजों का बल्ला, मैच के पहले ही दिन बोर्ड पर टांग दिए 500 से अधिक रन, चार बल्लेबाजों ने ठोके शतक  
हाईलाइट
  • इंग्लैंंड ने टेस्ट मैच के पहले दिन सर्वाधिक (506) रनों का रिकॉर्ड हासिल किया

डिजिटल डेस्क, रावलपिंडी। इंग्लैंड की टीम 17 सालों बाद पाकिस्तानी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी के मैदान पर खेला जा रहा है। पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मेहमान टीम ने मैच के पहले ही दिन महज 75 ओवरों में 4 विकेट गवांकर 500 से अधिक रन बना एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। 

टेस्ट मैच में बनाए टी-20 जैसे रन 

मैच की शुरुआत में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए क्रॉली और डकेट की ओपनिंग जोड़ी ने महज 36 ओवरों में 233 रन बना दिए। दोनों बल्लेबाज शतक बना एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। क्रॉली ने 122 और डकेट 107 रनों की पारी खेली। पूर्व कप्तान जो रुट महज 23 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन ओली पोप और हैरी ब्रुक की जोड़ी ने एक बार फिर 176 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को बैकफुट पर ढकेले रखा। पोप भी 108 रनों की शतकीय पारी खेल पवेलियन लौट गए। दिन के अंतिम चार ओवरों में कप्तान बेन स्टोक्स ने महज 15 गेंदों पर 34 रन बनाकर टीम के स्कोर को 506 रनों तक पहुंचाया। इंग्लैंड की ओर से फिलहाल कप्तान स्टोक्स 34 और हैरी ब्रुक 101 रनों पर नाबाद हैं। 

पहले ही दिन बना दिए 500 से अधिक रन 

टेस्ट क्रिकेट के 145 सालों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी टीम ने टेस्ट मैच के पहले ही दिन स्कोर बोर्ड पर 500 से अधिक रन टांग दिए हो। इससे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। ऑस्ट्रेलिया ने साल 1910 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन 6 विकेट गवांकर 494 रन बना दिए थे। जबकि टेस्ट मैच के किसी भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के नाम ही हैं। इंग्लैंड की टीम ने साल 1936 में भारत के खिलाफ मैच के दूसरे दिन 6 विकेट गवांकर 588 रन बनाए थे। 

पहले ही दिन चार बल्लेबाजों ने जड़ा शतक 

रावलपिंडी के इस मुकाबले के पहले दिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि मैच के पहले दिन किसी टीम के चार बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली हो। मैच के पहले दिन जैक क्रॉली (122), बेन डकेट (110), ओली पोप (108) और हैरी ब्रुक (101 नाबाद) शतकीय पारी खेली। 

 

Created On :   1 Dec 2022 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story