डीवाई पाटिल टी-20 कप: पंड्या की तूफानी पारी, 55 गेंदों में 158 रन बनाए; 20 छक्के और 6 चौके लगाए
- मैच में पंड्या ने 55 गेंदों में 20 छक्के और 6 चौके की मदद से 158 रनों की नाबाद पारी खेली
- रिलायंस वन ने डीवाई पाटिल टी-20 कप के सेमीफाइनल मैच में BPCL को 104 रन से हराया
डिजिटल डेस्क। भारतीय टीम के ऑलराउंडर हद्रिक पंड्या ने डीवाई पाटिल टी-20 कप में एक और शतकीय पारी खेली। पंड्या ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में शुक्रवार को रिलायंस वन की ओर से खेलते हुए बीपीसीएल के खिलाफ महज 55 गेंदों पर नाबाद 158 रन की शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी में उन्होंने 20 छक्के और 6 चौके लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 287.27 का रहा। पंड्या ने इस पारी के दौरान दौड़ कर सिर्फ 14 रन बनाए, बाकी सारे रन उन्होंने बाउंड्री (छक्के-चौके) से बनाए। पंड्या की इस तूफानी पारी की बदौलत रिलायंस वन टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। जवाब में BPCL 16 ओवर में 134 रन ही बना पाई। रिलायंस वन ने 104 रनों के बड़े अंतर से यह मैच जीता और फाइनल में प्रवेश किया।
Hardik Pandya Completed 150 in DY Patil T20 Cup With Huge Six.#HardikPandya #DyPatil pic.twitter.com/ngdOvT8RGf
— CricketMAN2 (@man4_cricket) March 6, 2020
हार्दिक पंड्या की रिलायंस वन ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम भारत पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड (BPCL) का सामना किया। सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह 4 और शिखर धवन 3 रन बनाकर आउट हो गए। जब रिलायंस वन स्कोर 10/2 था। तब पंड्या ने क्रीज पर कदम रखा और रनों की बोछार कर दी।
चोट से वापसी करने हार्दिक पंड्या ने इससे पहले मंगलवार को 39 गेंदों में 105 रनों की आतिशी पारी के बाद 5 विकेट भी चटकाए थे। पंड्या के इस शानदार प्रदर्शन से रिलायंस वन ने डीवाई पाटिल टी-20 कप में नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) की टीम को 101 रनों के बड़े अंतर से हराया था।
पंड्या को पांच महीने पहले कमर में चोट लगी थी, जिसके बाद लंदन में उनकी सर्जरी हुई थी। अब उन्होंने अपने तूफानी फॉर्म से भारतीय टीम में चुने जाने का दावा पेश कर दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम चुनी जानी है। तीन वनडे मैचों की यह सीरीज 12 मार्च से खेली जाएगी।
Created On :   6 March 2020 4:41 PM IST