अपनी छोटी-सी पारी के दौरान इस खिलाड़ी ने दिलाई एबी डिविलयर्स की याद 

During his short innings, Dewald Brevis reminded AB de Villiers
अपनी छोटी-सी पारी के दौरान इस खिलाड़ी ने दिलाई एबी डिविलयर्स की याद 
लौट आया डिविलयर्स अपनी छोटी-सी पारी के दौरान इस खिलाड़ी ने दिलाई एबी डिविलयर्स की याद 
हाईलाइट
  • डेवाल्ड ब्रेविस ने आईपीएल में KKR के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले साल क्रिकेट के सारे प्रारूपों को अलविदा कहकर करोड़ो क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ने वाले एबी डिविलयर्स को शायद अब लोग ज्यादा मिस नहीं करेंगे क्योंकि एक खिलाड़ी ने लगभग उनकी कमी पूरी कर दी है। बस फर्क सिर्फ इतना है कि ये खिलाड़ी RCB की लाल जर्सी की बजाय मुंबई की नीली जर्सी में दिखाई देगा। 

साउथ अफ्रीका के उभरते हुए खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने आईपीएल में KKR के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू कर लिया है। अपने आइडल डिविलयर्स की तरह बल्लेबाजी करने के कारण "बेबी एबी" निक-नेम पाने वाले ब्रेविस ने कोलकाता के खिलाफ अपनी 19 गेंदों पर खेली गई 29 रन की छोटी सी पारी के दौरान मिस्टर 360° की झलकियां दिखाई। इस दौरान उन्होंने दो छक्के और इतने ही चौके जड़े। 

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे -Credit : iplt20

U-19 वर्ल्ड कप में मचाई थी तबाही 

डेवाल्ड ब्रेविस ने U-19 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया था। वह U-19 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है। ब्रेविस ने छह मैचों में 84.33 की औसत से 506 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे।

इस दौरान उन्होंने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए कुल सात विकेट चटकाए थे। उन्होंने इस दौरान भारतीय ओपनर शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा था। धवन ने 2003-04 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के 7 मुकाबलों में 84.16 की औसत से 505 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल थे।

डेवाल्ड ब्रेविस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में -

  • 65 और 2/43 बनाम भारत
  • 104 और 2/18 बनाम युगांडा
  • 96 और 0/13 बनाम आयरलैंड
  • 97 और 2/40 बनाम इंग्लैंड
  • 6 और 1/22 बनाम श्रीलंका
  • 138 और 0/34 बनाम बांग्लादेश

बता दे ब्रेविस के इसी प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई ने उन्हें तीन करोड़ रुपये में खरीदा था। 
 

Created On :   6 April 2022 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story