टीम इंडिया के लिए आई दोहरी खुशखबरी, महीनों बाद मैदान पर वापसी करेगा यह स्टार खिलाड़ी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय मेन्स नेशनल क्रिकेट टीम इस समय चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है। साल 2023 वर्ल्ड कप का साल है और ऐसे में टीम के प्रमुख खिलाड़ियों का चोटिल होना टीम और फैंस के लिए चिंता का विषय है। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के चलते कई महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी भी करवाई है जो बेहद सफल रही। अब खबर आ रही है कि जसप्रीत शुक्रवार से एनसीए में अपना रिहैब शुरू कर चुके है। साथ ही जानकारी है कि पीठ की चोट के कारण बाहर चल रहे मिडिल आर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी अगले हफ्ते सर्जरी करवा सकते है। डॉक्टर का कहना है कि श्रेयस सर्जरी के बाद दो हफ्ते तक उनकी देखरेख की जाएगी और उसके बाद वो रिहैब शुरू कर सकते है।
जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से काफी लंबे समय से जूझ रहे थे और इसी वजह से वो टीम से काफी समय से बाहर भी चल रहे है। बुमराह लगभग 8 महीने पहले पिछली बार मैदान पर दिखे थे। उन्होंने सित्मबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना आखिरी मैच खेला था और उसके बाद वो लगातार मैदान से बाहर रहे है। इस चोट की वजह से उन्होंने टी-20 विश्वकप 2022 और आईपीएल का मौजूदा सीजन भी मिस कर दिया है और भारत में होने वाले वनडे विश्वकप में भी उनका खेलना संदिग्ध नजर आ रहा था। ऐसे में उनके रिहैब शुरू करने की खबर आना इंडियन टीम के साथ साथ फैंस के लिए भी अच्छी खबर है। साथ ही फैंस यह भी उम्मीद करेगें की श्रेयस भी जल्द से जल्द सर्जरी करवाकर और रिहैब की प्रक्रिया से गुजरकर जल्द टीम के साथ जुड़ सकेंगे।
Created On :   15 April 2023 6:32 PM IST