डॉक्टरों ने कहा ऋषभ पंत खतरे से बाहर, मेडिकल बुलेटिन जारी

Doctors said Rishabh Pant is out of danger, medical bulletin released
डॉक्टरों ने कहा ऋषभ पंत खतरे से बाहर, मेडिकल बुलेटिन जारी
ऋषभ पंत का एक्सीडेंट डॉक्टरों ने कहा ऋषभ पंत खतरे से बाहर, मेडिकल बुलेटिन जारी
हाईलाइट
  • पैर और कमर में चोट है

डिजिटल डेस्क, देहरादून। देहरादून में मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर आशीष याग्निक ने ऋषभ पंत का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया और कहा कि पंत को बहुत गंभीर चोटें नहीं आई है।

उन्होंने कहा, अभी फिलहाल डॉक्टर की पूरी टीम उनका चेकअप कर रही है। पैर और कमर में चोट है जिसको लेकर पूरा ट्रीटमेंट किया जा रहा है।

साथ ही डॉक्टर याग्निक ने यह भी बताया कि ऋषभ पंत फिलहाल खतरे से बाहर हैं, वह पूरी तरह से बातचीत कर रहे हैं और डॉक्टर की पूरी टीम चेक अप करने के बाद ही आगे की जानकारी देगी।

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार सुबह उत्तराखंड में कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत मोहम्मदपुर जट के पास एक्सीडेंट हो गया। पंत दिल्ली से रुड़की अपने घर वापस लौट रहे थे, उस वक्त ये हादसा हुआ। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अधिकारियों से ऋषभ पंत का हाल चाल जाना। साथ ही समुचित इलाज की व्यवस्था के भी निर्देश दिए।

 

(आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   30 Dec 2022 7:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story