टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद कप्तान के एल राहुल ने अपने नाम दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे
- आरसीबी के खिलाफ धीमी पारी खेलकर ट्रोल हुए राहुल
डिजिटल डेस्क, मुंबई । लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल 2022 सीजन की यात्रा रॉयल्स चैलेंजर बेंगलुरु के हाथों मिली हार के साथ खत्म हो गई। बुधवार को कोलकाता में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु ने लखनऊ को 14 रनों से हराया।
मैच में एक तरफ जहां टीम को शिकस्त मिली, वहीं दूसरी तरफ कप्तान केएल राहुल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह अब आईपीएल के सर्वाधिक 4 सीजन में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल, वार्नर, रैना और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
सबसे ज्यादा आईपीएल सीजन में 600 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
इस सूची में पहले स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल मौजूद हैं, उन्होंने 4 बार आईपीएल सीजन में 600 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। राहुल ने 2018, 2020, 2021 और 2022 के सीजन में यह कारनामा किया है। राहुल के बाद दूसरे नंबर पर दो खिलाड़ी, डेविड वार्नर और क्रिस गेल संयुक्त रुप से मौजूद हैं। इन दोनों ने ही 3-3 बार यह कारनामा करके दिखाया है। गेल ने 2011, 2012, 2013 सीजन में और वार्नर ने 2016, 2017, 2019 में यह उपलब्धि हासिल की। बात करें तीसरे स्थान की तो इस पर किंग कोहली यानी विराट कोहली मौजूद हैं। कोहली ने 2013 और 2016 के आईपीएल सीजन में इस रिकार्ड को छुआ है।
गौरतलब है कि बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। आरसीबी ने शानदार बैटिंग करते हुए 4 विकेट खोकर 207 रनों का स्कोर खड़ा किया। मैच में बेंगलुरु की तरफ से रजत पाटीदार ने 54 गेंदों पर 112 रनों की शतकीय पारी खेली। दिनेश कार्तिक 23 बॉल पर 39 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली। रजत पाटीदार को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 6 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी और 14 रनों से मैच हार गई।कप्तान राहुल ने 58 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। इस मैच में खेली अपनी 79 रनो की पारी की बदौलत ही राहुल के खाते में सीजन में सबसे ज्यादा बार 600+ रनों का रिकार्ड दर्ज हुआ।
Created On :   26 May 2022 8:24 PM IST