कोटला का नाम बदलकर हुआ अरुण जेटली स्टेडियम, पवेलियन स्टैंड का नाम कोहली पर
- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के भारोत्तोलन हाल में ये कार्यक्रम आयोजित हुआ
- फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया
- स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम विराट कोहली के नाम पर रखा गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया है। इसके अलावा स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखा गया है।। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय क्रिकेट कोच रवि शास्त्री, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
अरुण जेटली के नाम पर इस स्टेडियम का नाम रखे जाने के बाद इस स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय बांग्लादेश के खिलाफ होगा। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के भारोत्तोलन हाल में आयोजित इस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू और भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी शामिल हुए। अरुण जेटली के परिवार के लोग भी इस दौरान मौजूद रहे। विराट कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा मौजूद रही।
जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। डीडीसीए अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, जेटली ने इंफ्रास्ट्रकचर को डेवलप किया था और स्टेडियम में आधुनिक सुविधाओं को जोड़ा था। इसमें दर्शकों के बैठने की क्षमता बढ़ाने और वर्ल्ड क्लास ड्रेसिंग रूम का निर्माण भी शामिल था।
पिछले महीने स्टेडियम का नाम बदलने का ऐलान करते हुए डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा था, उस शख्स के नाम पर स्टेडियम का नाम रखने से बेहतर और क्या होगा जिसने अपनी अध्यक्षता में इस स्टेडियम को दोबारा बनाया। यह अरुण जेटली का ही साथ और समर्थन था कि वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, ऋषभ पंत जैसे दिल्ली के कई खिलाड़ियों ने भारत का मान बढ़ाया।
जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। डीडीसीए अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, जेटली ने इंफ्रास्ट्रकचर को डेवलप किया था और स्टेडियम में आधुनिक सुविधाओं को जोड़ा था। इसमें दर्शकों के बैठने की क्षमता बढ़ाने और वर्ल्ड क्लास ड्रेसिंग रूम का निर्माण भी शामिल था।
जेटली का 24 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद एम्स अस्पताल में निधन हो गया था। कई महान हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया था। भारतीय टीम भी विंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में जेटली के निधन के शोक में काली पट्टी बांध कर उतरी थी।
Created On :   12 Sept 2019 7:59 PM IST