प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दिल्ली और कोलकाता को करनी होगी जबरदस्त वापसी!

आईपीएल 2022 प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दिल्ली और कोलकाता को करनी होगी जबरदस्त वापसी!
हाईलाइट
  • कोलकाता के बड़े नाम नहीं कर पा रहे कमाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिड-सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति पॉइंट्स टेबल में बहुत खराब है। दिल्ली सातवें तो वहीं कोलकाता आठवें नंबर पर है। हालांकि, दोनों टीमों ने ही टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की थी लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, दोनों टीमों ने कहीं-ना-कहीं अपनी लय गंवा दी। 

कोलकाता का बुरा वक्त तो इस महीने की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के बाद से शुरू हुआ। शुरुआती चार मैचों में तीन जीत दर्ज करने वाली टीम उसके बाद से लगातार 4 मैच हार गई। दिल्ली के खिलाफ पिछली भिड़ंत में डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ द्वारा खड़े किए गए बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए, टीम अपने पुराने खिलाड़ी कुलदीप यादव के खिलाफ ढेर हो गए। ऋषभ की टीम ने उस मुकाबले में कोलकाता को 44 रन के बड़े अंतर से मात दी थी। 

कोलकाता के बड़े नाम नहीं कर पा रहे कमाल 

कोलकाता की टीम एकदम परफेक्ट नजर आती है पर उसके बड़े खिलाड़ी मैदान पर कंसिस्टेंसी मैंटेन नहीं कर पा रहे है। पिछले चार मैचों में वह चार पर  ओपनिंग जोड़ी बदल चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरोन फिंच ने ओपनिंग में आकर 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन अगले मैच में उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी गई।

पैट कमिंस की इकॉनमी इस सीजन 12 की रही है। ओपनिंग में फ्लॉप होने के बाद वेंकटेश अय्यर को पिछले चार मैचों में निचले मध्यक्रम में उतारा गया लेकिन वह अभी भी फॉर्म तलाश रहे है।  

मध्य क्रम में आंद्रे रसेल ने कुछ अच्छी पारियां खेली है लेकिन पिछले मुकाबले में वह 48 रन की पारी के बावजूद गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जीत नहीं दिला पाए थे। टिम साउदी, पावरप्ले और डेथ ओवरों में समान रूप से प्रभावी रहे हैं, उन्होंने 10 के औसत से गेंदबाजी की है, जो इस सीजन में सबसे उम्दा है। 

सलामी जोड़ी ने दी मजबूत शुरुआत लेकिन नहीं चला दिल्ली का मध्यक्रम 

दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन भी मौजूदा टूर्नामेंट में मिला-जुला रहा है। टीम के पास पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर के रूप में सबसे खतरनाक और इन-फॉर्म ओपनिंग जोड़ी है। लेकिन इसके बाद उनकी बल्लेबाजी धीमी हो जाती है। हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत ने कुछ कैमियो खेले हैं पिछले मुकाबले में रोवमैन पॉवेल ने भी फॉर्म में वापस आने के संकेत दे दिए है। 

 गेंदबाजी की बात करें तो, कैपिटल्स के पास अच्छा बॉलिंग कॉम्बिनेशन है। उनके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद और मुस्तफिजुर रहमान और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने विपक्ष पर अपनी पकड़ बना रखी है।

हालांकि, चोट और कोविड भी दिल्ली की लय को बिगाड़ सकते लेकिन टीम ने ऐसा नहीं होने दिया। कोरोना अटैक के बाद से दिल्ली ने दो मैच खेले है, जिनमें से उसे एक में जीत हासिल हुई थी। हालांकि पिछले मुकाबले में टीम को राजस्थान के हाथों 15 रन से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उससे पहले पंत की टीम ने पंजाब किंग्स को 57 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से मात दी थी।

दिल्ली अभी भी टूर्नामेंट में कंसिस्टेंसी तलाश रही है, टीम ने 7 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है और मिड-सीजन तक वह पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है, अगर उसे प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो अभी जीत की गति को बढ़ाना होगा। 

ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11 

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद

कोलकाता नाइट राइडर्स: सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, शिवम मावी,उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

Created On :   28 April 2022 1:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story