दिल्ली के मैदान पर होगी कैपिटल्स और टाइटंस की भिड़ंत, नॉर्किया और मिलर की वापसी से मजबूत हुई दोनों टीमें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का सातवां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बड़ी हार झेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में पलटवार के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं डिफेंटडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस सुपर किंग्स के खिलाफ मिली जीत का अभियान जारी रखना चाहेगी। बता दें कि तीन साल बाद दिल्ली के मैदान पर कोई आईपीएल मुकाबला खेला जाएगा।
नॉर्किया की वापसी से मजबूत हुई दिल्ली
टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 50 रनों की बड़ी हार झेलने वाली दिल्ली केैपिटल्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर दमदार वापसी करना चाहेगी। एनरिक नॉर्किया का टीम से जुड़ना दिल्ली के लिए बड़ी राहत की खबर है क्योंकि लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में टीम की गेंदबाजी बुरी तरह से फेल हुई थी। हालांकि दिल्ली के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर सके थे और कप्तान वॉर्नर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका था। ऐसे में अगर दिल्ली को अपनी पहली जीत दर्ज करनी है तो गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को दमदार प्रदर्शन दिखाना पड़ेगा।
चैम्पियन की तरह खेल रही है गुजरात
वहीं दूसरी ओर डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस की टीम ने सीजन के पहले मुकाबले में चैम्पियन टीम की तरह खेलते हुए चेन्नई पर 5 विकटों से रोमांचक जीत दर्ज की थी। गुजरात की टीम ने पहले मुकाबले में सभी पक्षों में शानदार खेल दिखाया था। हालांकि टीम को पहले ही मुकाबले में बड़ी मार झेलनी पड़ी क्योंकि अनुभवी विदेशी खिलाड़ी केन विलियमसन घुटने की चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। लेकिन टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि पिछले सीजन के हीरो डेविड मिलर अब टीम के साथ जुड़ चुके हैं और पूरे सीजन के लिए उपलब्ध हैं।
पिछले सीजन दिल्ली को हरा चुकी है गुजरात
दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत की बात करें तो पिछले सीजन आईपीएल का हिस्सा बनने वाली गुजरात की टीम केवल एक बार ही दिल्ली कैपिटल्स के सामने आई है। जहां गुजरात की टीम ने दिल्ली को मात दी थी।
स्पिन गेंदबाजों को सपोर्ट करेगी दिल्ली की पिच
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच हमेशा से धीमी रहती है, जिसकी वजह से स्पिनर्स को यहां मदद मिलती है और मीडिल ओवर्स में स्पिनर्स विपक्षी बल्लेबाजों पर अपना शिकंजा कसते हैं। हालांकि मैदान छोटा और आउट फिल्ड तेज होने की वजह से यहां रन भी खूब बनते हैं। दिल्ली की पिच पर पहली पारी में औसतन स्कोर 170 रन का है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, रिली रोसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पावेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, एनरिक नॉर्किया।
गुजरात टाइटंस- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल/शिवम मावी, अल्जारी जोसेफ।
Created On :   4 April 2023 2:45 PM IST