नो बॉल फेंकने पर बोले चहर- धोनी भाई गुस्सा थे, लेकिन मैच के बाद गले से लगाया
- CSK के कप्तान एमएस धोनी नाराज हो गए थे और चहर के पास जाकर उन्हें समझाया था।
- इस पूरी घटना पर दीपक चहर ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।
- चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चहर ने दो नो बॉल फेंके थे।
डिजिटल डेस्क, मोहाली। चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए IPL-12 के एक मैच में चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चहर ने दो नो बॉल फेंकी थी। जिसपर CSK के कप्तान एमएस धोनी नाराज हो गए थे और चहर के पास जाकर उन्हें समझाया था। इस पूरी घटना पर दीपक चहर ने पहली बार कुछ बोला है। चहर ने कहा कि धोनी भाई उनसे काफी नाराज थे, लेकिन मैच जीतने के बाद वह करीब आए और उन्हें गले से लगा लिया।
MS Dhoni schooling Deepak Chahar for his back to back no balls #CSKvKXIP #IPL2019 pic.twitter.com/iRhGQ62gib
— Deepak Raj Verma (@DeVeDeTr) April 6, 2019
चहर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "धोनी भाई मुझसे काफी नाराज थे। मुझे पता था कि मैंने बड़ी गलती की थी। वह मुझे समझाने आए और मुझसे बहुत कुछ कहा। अगली बॉल पर मेरे दिमाग में यही ख्याल आ रहा था कि मैं कौन सी बॉल फेंकूं। हालांकि सबकुछ ठीक रहा और मैच के बाद टीम के साथी खिलाड़ियों ने डेथ ओवर में मेरी बॉलिंग की तारीफ की।"
चहर ने कहा, "मैच के बाद धोनी भाई भी मेरे पास आए और मुझे गले लगाया। वह बोले कि मैं जानता हूं दो गेंदें खराब फेंकीं थी, लेकिन वापसी बहुत शानदार थी और वेल डन भी कहा। धोनी भाई ने हमेशा मुझे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है। मुझे खुशी है कि मैंने टीम को जीताने में मदद की।"
नो बॉल फेंकने को लेकर चहर ने बोला कि "मैंने पहली बॉल पर स्लोअर वन फेंकने की कोशिश की थी, लेकिन बॉल मेरे हाथ से छूट गई और बीमर चली गई। उस गेंद पर मुझे चौका लगा। अगली बॉल फ्री हिट की थी और उस पर भी मैंने स्लोअर वन फेंकना चाहा, लेकिन बॉल फिर मेरे हाथ से फिसल गई। मैं खुद से नाराज था और ऐसे में धोनी भाई ने आकर मुझे समझाया।"
चहर ने कहा, "मैं हमेशा खुद की गलती से सीखने की कोशिश करता हूं। मैं अतीत के बारे में नहीं सोचता और फौरन आगे बढ़ जाता हूं। मैं वादा करता हूं कि आगे से यह गलती नहीं दोहराउंगा। आप अतीत के बारे में जितना सोचते हैं, आपके लिए काम करना उतना मुश्किल हो जाता है। मैं केवल इससे सीखना चाहता हूं।"
बता दें कि चेन्नई के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 12 गेंदों पर 39 रनों की जरूरत थी। ऐसे में कप्तान धोनी ने गेंदबाजी करने के लिए 19वां ओवर अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज चहर को भेजा। चहर ने पहली गेंद पर पंजाब के बल्लेबाज सरफराज खान को बीमर फेंकी। सरफराज ने उस गेंद पर थर्ड मैन के ऊपर से चौका लगाया।
अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया और अगली गेंद के लिए फ्री-हिट का इशारा किया। चहर ने अगली गेंद पर भी वही गलती दोहराई। स्लो गेंद फेंकने के चक्कर में वह फुल टॉस फेंक गए। इसके बाद धोनी दौड़ते हुए उनके पास पहुंचे और समझाया। उस वक्त धोनी के चेहरे पर निराशा देखी जा सकती थी। हालांकि धोनी ने चहर से क्या कहा यह तो पता नहीं, लेकिन इस ओवर में दो नो बॉल के बावजूद चहर ने केवल 13 रन दिए और अंतिम बॉल पर डेविड मिलर को बोल्ड किया।
Created On :   8 April 2019 8:34 PM IST