बेंगलुरू में खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट, कोहली मोहाली में खेलेंगे 100वां टेस्ट मैच
- पहले दोनों टीमों के बीच T20I सीरीज खेली जाएगी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। इस दौरान भारत वेस्टइंडीज के साथ तीन ODI और इतने ही टी-20 मैच खेलेंगा। 6 फरवरी से शुरू होने जा रही इस लिमिटेड ओवर सीरीज का अंतिम मैच 20 फरवरी को खेले जाएगा, लेकिन इसके तुरंत बाद ही भारत श्रीलंका की भी मेजबानी करेगा।
हालांकि, कोरोना के चलते शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है। पहले 25 फरवरी से भारत-श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होना था, लेकिन अब पहले दोनों टीमों के बीच T20I सीरीज खेली जाएगी।
वहीं, दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली और दूसरा बेंगलुरु में होगा।
बेंगलुरू में खेला जाएगा पिंक-बॉल टेस्ट
भारत और श्रीलंका के बीच 2 टेस्टों मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। यह पिंक-बॉल टेस्ट बेंगलुरु में खेला जाएगा। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी। भारत श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है।
आपको बता दे भारत ने अब तक दो डे-नाइट टेस्ट (Pink-Ball Test) मुकाबले होस्ट किए हैं। भारत ने नवंबर 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ और फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट होस्ट किए हैं।
मोहाली में होगा विराट का 100वां टेस्ट!
भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेला जाने वाला पहला टेस्ट पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए काफी खास होने वाला है क्योंकि यह विराट कोहली का 100वां होगा। विराट कोहली भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बनेंगे। कोहली ने अब तक 99 टेस्ट मैच की 168 पारियों में 50.39 के औसत से 7,962 रन बनाए है, जिसमे 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल है।
BCCI को नए कप्तान की तलाश
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज का कार्यक्रम एक-दो दिन में तय हो जाएगा। आपको बता दे इस सीरीज के लिए भारतीय टीम को एक नया कप्तान भी नियुक्त करना है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।
Created On :   3 Feb 2022 5:27 PM IST