हादसे के शिकार ऋषभ पंत की जगह ये दिग्गज क्रिकेटर बनेगा दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान, विकेटकीपर की भूमिका में यह खिलाड़ी मचाएगा धमाल
- वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में आईपीएल फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद को साल 2013 में आईपीएल का खिताब जीताया था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए साल से ठीक पहले कार एक्सीडेंट का शिकार हुए ऋषभ पंत का आईपीएल के अगले सीजन में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। बुधवार को ही देहरादून से मुंबई शिफ्ट किए गए पंत के लिगामेंट फैक्चर की सर्जरी होगी। जिसकी वजह से पंत को मैदान पर वापसी करने में काफी समय लगेगा। यह तय माना जा रहा है कि ऋषभ पंत आईपीएल का आने वाला सीजन नहीं खेल पाएंगे। कप्तान ऋषभ का टूर्नामेंट से बाहर होना उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए बहुत बड़ा झटका होने वाला है। ऐसे में दिल्ली की टीम कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट ढूंढ रही है। फ्रैंचाइजी की इस खोज में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वॉर्नर का नाम सबसे आगे है।
डेविड वॉर्नर संभालेंगे दिल्ली की कमान
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को टीम की कमान सौंपने पर विचार कर रही है। वॉर्नर को आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट दोनों में कप्तानी का अनुभव भी है। वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में आईपीएल फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद को साल 2013 में आईपीएल का खिताब जिताया था। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई मैचों में कप्तानी का भार संभाला है।
सरफराज खान संभालेंगे विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी
वहीं बतौर विकेटकीपर भी फ्रैंचाइजी ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट खोज रही है। इस मामले में युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान का नाम सबसे आगे है। पिछले सीजन में सरफराज को बतौर बल्लेबाज कम ही मौके मिले थे। लेकिन इस सीजन में सरफराज बतौर विकेटकीपर पूरे आईपीएल सीजन में खेलते दिखाई दे सकते हैं। वहीं दिल्ली की टीम विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज फिल शॉल्ट को भी यह जिम्मेदारी सौंप सकती है। लेकिन शॉल्ट को टीम में शामिल करने पर दिल्ली का टीम कॉम्बिनेशन बिगड़ सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, मनीष पांडे, पृथ्वी शॉ, फिलिप सॉल्ट, मिचेल मार्श, राइली रूसो, रोवमैन पॉवेल, रिपल पटेल, सरफराज खान, ललित यादव, यश ढुल, अक्षर पटेल, एनरिक नोर्किया, चेतन साकरिया, खलील अहमद, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, लुंगी एनगिडी, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, अमन खान, विक्की ओस्टवाल, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा।
Created On :   5 Jan 2023 5:38 PM IST