कस्टम विभाग ने हार्दिक पांड्या की 5 करोड़ की दो घड़ियां की जब्त
- आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट आई
- इस टूर्नामेंट में वो वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए
- जैसी उनसे उम्मीद थी
- टी-20 विश्व कप में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही। पहले टी-20 विश्व कप में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा, उसके बाद रहनुमा भाटी नामक महिला ने उनपर रेप करने का आरोप लगाया और अब उन्हें 5 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ रहा है। दरअसल, उनकी 2 घड़िया जिनकी कीमत 5 करोड़ है, को कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया है। कस्टम विभाग का कहना है की हार्दिक पांड्या के पास इस घड़ी के बिल नहीं थे और न ही इन घड़ियों को उन्होंने अपने सामान में डिक्लेयर किया था।
आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट आई। हार्दिक पांड्या भी रविवार देर रात टीम के साथ ही लौटे थे, लेकिन उन्हें कस्टम विभाग ने रोक लिया और उनकी दो घड़ियों को डिटेन कर दिया।
हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप में हार्दिक पंड्या फ्लॉप साबित हुए थे। हार्दिक पांड्या भारत के स्टार ऑलराउंडर में से एक हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट में वो वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जैसी उनसे उम्मीद थी। टी20 क्रिकेट विश्व कप 2021 की 3 पारियों में हार्दिक के बल्ले से महज 69 रन निकले।
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए 16 सदस्यों वाली टी20 टीम की घोषणा की थी, जिसमे पंड्या जगह बनाने से चूक गए। टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जिन्होंने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया। टी-20 सीरीज में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।
वहीं वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल और आवेश खान को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में जगह मिली है। हालांकि, पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि वेंकटेश अय्यर टीम में हार्दिक पांड्या का बैकअप साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि वेंकटेश अय्यर को ऑलराउंडर के तौर पर तैयार किया जा सकता है।
Created On :   15 Nov 2021 8:05 PM IST