कोरोनावायरस: रिजिजू ने कहा- IPL पर फैसला 15 अप्रैल के बाद, नई एडवाइजरी जारी होगी

Coronavirus Impact: Decision on IPL After 15 April, new advisory will be released
कोरोनावायरस: रिजिजू ने कहा- IPL पर फैसला 15 अप्रैल के बाद, नई एडवाइजरी जारी होगी
कोरोनावायरस: रिजिजू ने कहा- IPL पर फैसला 15 अप्रैल के बाद, नई एडवाइजरी जारी होगी
हाईलाइट
  • रिजिजू ने कहा
  • 15 अप्रैल के बाद सरकार स्थिति के हिसाब से खेलों के लिए नई एडवाइजरी जारी करेगी
  • रिजिजू ने कहा
  • IPL के 13वें सीजन के भविष्य पर फैसला 15 अप्रैल के बाद लिया जाएगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने गुरुवार को साफ कर दिया कि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के भविष्य पर फैसला 15 अप्रैल के बाद लिया जाएगा। मंत्रालय ने बताया कि कोरोनावायरस के कारण फैली मौजूदा स्थिति को देखने के बाद ही 15 अप्रैल के बाद नई एडवाइजरी जारी की जाएगी।

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि क्रिकेट के मसलों पर फैसला BCCI को लेना होता है। इस बीमारी का असर सीधे तौर पर देश के नागिरकों पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा, 15 अप्रैल के बाद सरकार स्थिति के हिसाब से नई एडवाइजरी जारी करेगी। BCCI क्रिकेट को मसलों को देखती है और यह ओलंपिक स्पोर्ट नहीं है, लेकिन यह सिर्फ एक खेल टूर्नामेंट का सवाल नहीं बल्कि नागरिकों की सुरक्षा का सवाल है। एक टूर्नामेंट में हजारों लोग आते हैं। इसलिए यह सिर्फ खेल संघ और खिलाड़ियों की बात नहीं यह हर नागरिक की बात है।

15 अप्रैल तक टला IPL
IPL की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन BCCI ने इसे कोरोनावायरस के कारण 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है। खेल मंत्रालय ने 12 मार्च को सूचना जारी करते हुए कहा था कि कोरोनावायरस के कारण सभी टूर्नामेंट रद्द किए जाते हैं और अगर टूर्नामेंट का आयोजन जरूरी हो तो इसे बिना दर्शकों के कराया जाए। दिल्ली सरकार केंद्र सरकार से एक कदम आगे रही थी। उसने दिल्ली में 31 मार्च तक IPL कराने पर ही पाबंदी लगा दी।

Created On :   19 March 2020 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story