थाला पर भारी पड़ा थलाइवा स्टाइल, महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत!

Complaint against Mahendra Singh Dhoni
थाला पर भारी पड़ा थलाइवा स्टाइल, महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत!
बुरे फंसे धोनी! थाला पर भारी पड़ा थलाइवा स्टाइल, महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत!
हाईलाइट
  • शिकायत कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसायटी (CUTS) ने दर्ज कराई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महेंद्र सिंह धोनी के लिए मौजूदा आईपीएल कुछ अच्छा नहीं जा रहा है, शुरुआती तीन मुकाबलो में हार का मुंह देखने के बाद अब उनके खिलाफ शिकायत का एक मामला सामने आया है। 

दरअसल, धोनी ने आईपीएल 2022 के लिए एक विज्ञापन बनाया था, जिसे ब्रॉडकास्टर चैनल पर दिखाया जा रहा है। इसी विज्ञापन पर एक संस्था ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह शिकायत कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसायटी (CUTS) ने दर्ज कराई। यह एक रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन है। CUTS ने अपनी शिकायत में कहा है कि यह विज्ञापन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहा है। 

कंपनी लेगी प्रोमो को वापस 

शिकायत के बाद एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से यह प्रोमो हटाने की बात कही है। ASCI में शिकायत आने के बाद उपभोक्ता शिकायत समिति (CCC) के सदस्यों ने यह प्रोमो देखा और प्रोमो में नियमों का उल्लंघन पाया है। 

जिसके बाद बाद उन्होंने विज्ञापन बनाने वाली कंपनी को 20 अप्रैल तक इस संशोधित करने या पूरी तरह से हटाने का निर्देश दिया है। कंपनी ने भी गलती स्वीकार कर ये आश्वासन दिया है कि वह इसे वापस ले लेगी। 

रजनीकांत स्टाइल में बस को बीच में रोक देते हैं धोनी 

विवादित विज्ञापन में धोनी रजनीकांत स्टाइल में ड्राइवर बने हुए। वे बस को ड्राइव कर रहे हैं लेकिन अचनाक ब्रेक लगा देते हैं, जिसके बाद ट्रैफिक जाम हो जाता है। फिर बस को पीछे की तरफ लेते हैं और बस को रोककर सवारी को एक तरफ खिड़की में से बाहर देखने को कहते हैं। यह भी पूछते हैं कि दिख रहा है न सभी को? 

जिसके बाद एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी आता है और पूछता है कि क्या चल रहा है। तब धोनी कहते हैं कि सुपर ओवर चल रहा है। इतना सुनकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी चला जाता है। शिकायत में कहा है कि यह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है। 

आईपीएल में जीत की तलाश कर रही चेन्नई 

मौजूदा सीजन के शुरू होने से पहले ही माही ने 14 साल बाद CSK की कप्तानी छोड़ दी थी। टीम की कमान फिलहाल रविंद्र जडेजा संभाल रहे है। लेकिन उनकी कप्तानी में टीम अभी भी अपनी पहली सफलता का इंतजार कर रही है। टीम ने अभी तक तीन मुक़ाबले खेले है और तीनों में ही टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 

Created On :   7 April 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story